हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनावी दायित्वों से मुक्त करने की मांग की है. शनिवार को अपने एक्स पर लिखा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रत्यक्ष चुनावी दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया है. ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परविर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर फोकस कर सकू. बता दें कि कुछ देर पहले पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने भी चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुक्त करने की मांग की थी. गंभीर के आग्रह के कुछ देर बाद जयंत सिन्हा ने भी मांग की है.
गंभीर के बाद अब जयंत सिन्हा ने चुनाव से लिया संन्यास, बोले- देश-दुनिया में जलवायु परिवर्तन पर करना है फोकस यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau