Advertisment

‘उत्पीड़न’ बंद होने के बाद प्रधानमंत्री की इच्छानुसार जनसेवा जारी रखूंगा : चिदंबरम

प्रिय नरेंद्र मोदी जी, मेरे जन्मदिन पर आपकी तरफ से शुभकामनाएं पाकर सुखद आश्चर्य हुआ. यह पत्र मेरे गांव के पते पर भेजा गया था और फिर वहां से मेरे पास आया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
चिदंबरम ने 6 अंधों और हाथी की कहानी का उदाहरण देकर मोदी सरकार पर बोला हमला
Advertisment

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए शुभकामना संदेश का उल्लेख करते हुए मंगलवार को कटाक्ष किया और कहा कि जांच एजेंसियों की ओर से ‘उत्पीड़न’ बंद किये जाने के बाद वह मोदी की इच्छा अनुसार जनता की सेवा जारी रखेंगे. चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश वाले पत्र को पूर्व वित्त मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के साथ टिप्पणी पोस्ट की. गत 16 सितंबर को चिदंबरम का जन्म दिन था.

इसमें चिदंबरम ने कहा, ‘‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, मेरे जन्मदिन पर आपकी तरफ से शुभकामनाएं पाकर सुखद आश्चर्य हुआ. यह पत्र मेरे गांव के पते पर भेजा गया था और फिर वहां से मेरे पास आया.’’ उन्होंने तमिल में लिखे प्रधानमंत्री के पत्र के मजमून का उल्लेख किया और तंज भरे लहजे में कहा, ‘‘जैसा कि आपकी इच्छा है, मैं जनता की सेवा करना जारी रखना चाहता हूं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैं.’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘वर्तमान में मुझे परेशान किया जा रहा है. यह उत्पीड़न खत्म होने के बाद मैं अपने लोगों के बीच वापस लौटूंगा. आप और मैं लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ 
गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को पिछले दिनों अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इन दिनों वह तिहाड़ में बंद हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

PM Narendra Modi p. chidambaram Public Service
Advertisment
Advertisment
Advertisment