कोरोना संक्रमण क्या फिर जोर पकड़ रहा है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 8,084 नए मामले सामने आए. इसी अवधि में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत भी हो गई. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में सक्रिय मामलों की संख्या 47,995 पहुंच गई है. अगर रविवार के मामलों की तुलना की जाए तो सक्रिय मामलों में 3,482 की वृद्धि देखी गई है. गौरतलब है कि 12 जून को खत्म हुए हफ्ते में लगभग 50 हजार कोरोना मामले आए. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान जनवरी के बाद यह संख्या सबसे ज्यादा है.
मौत के आंकड़े दे रहे राहत
आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन बताता है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले रविवार को खत्म हुए सप्ताह में 23,000 से ज्यादा मामले सामने आए. इन आंकड़ों के लिहाज से कहा जा सकता है कि लगभग हर सूबे या केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है. बस राहत की बात यह है कि मृत्यु के आंकड़ों में वैसा इजाफा देखने को नहीं मिला है. 6 से 12 जून वाले सप्ताह में लगभग 49 हजार कोविड केस आए थे. ये कोरोना मामले उससे पहले वाले हफ्ते में मिले 25,596 मामलों से 90 फीसद ज्यादा रहे. यही नहीं, साप्ताहिक आधार पर कोरोना मामलों में इतनी उछाल 21-27 फरवरी के बाद पहली बार देखने को मिली है. उस हफ्ते कोरोना संक्रमण के 86,000 से ज्यादा मामले सामने आए. पिछले दो हफ्तों के आंकड़ों में 23,000 से ज्यादा मामलों का अंतर इस साल 17-23 जनवरी के बीच आया था.
यहां आए सबसे ज्यादा केस
लगभग चार हफ्तों तक कम मामलों के बाद दिल्ली में फिर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते हफ्ते और उससे पहले हफ्ते की तुलना में 68 फीसद अधिक हैं. दिल्ली से ज्यादा महाराष्ट्र डरा रहा है. जहां इसी अवधि में 140 फीसद का उछाल देखा गया. केरल में भी बीते सप्ताह के मुकाबले खत्म हुए सप्ताह में 70 फीसद कोरोना संक्रमित बढ़ गए. हरियाणा में बीते हफ्ते और खत्म हुए सप्ताह में अंतर 65 प्रतिशत बढ़ गया, तो उत्तर प्रदेश में इसी अवधि का अंतर 32 फीसद अधिक रहा. साप्ताहिक आधार पर कर्नाटक में 84 फीसद, तमिलनाडु में 63 फीसद, तेलंगाना में 97 फीसद और आंध्र प्रदेश में 86 फीसद तुलनात्मक अवधि का इजाफा है.
रिकवरी रेट 98.68 दर पर पहुंचा
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले बढ़कर 47,995 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.11 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 4,592 मरीजों के रिकवर होने के बाद कुल संख्या 4,26,57,335 हो गई. नतीजतन देश का रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत हो गया है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर भी 3.24 फीसद पहुंच गई, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.21 प्रतिशत पर है. इसी अवधि में देश भर में कुल 2,49,418 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.51 करोड़ से अधिक हो गई है. सोमवार सुबह तक भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 195.19 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,50,56,366 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया. टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.51 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है.
HIGHLIGHTS
- 12 जून को खत्म हुए हफ्ते में लगभग 50 हजार कोरोना मामले आए
- रविवार को खत्म हुए सप्ताह में 23,000 से ज्यादा मामले सामने आए