दिल्ली में 10 साल पहले हुए बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान फरार संदिग्ध आतंकी आरिज उर्फ जुनैद की गिरफ्तारी के बाद उसके चार अन्य साथियों की तलाश शुरू हो गई है। दरअसल, उन आतंकियों के तार इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हुए हैं।
आरिज के साथ-साथ 4 अन्य युवकों की तलाश कर रही है और एनआईए ने इन सभी पर दस-दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
दिल्ली के बटला हाउस मुठभेड़ में 19 सितम्बर 2008 को जिले के संजरपुर गांव निवासी बड़ा आतिफ समेत साजिद की मौत हो गई थी जबकि मौके से सैफ की गिरफ्तारी हुई थी।
32 वर्षीय जुनैद की तलाश दिल्ली पुलिस को बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से ही थी। 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस में हुई मुठभेड़ में चार अन्य लोगों के साथ खान भी मौजूद था।
मुठभेड़ के दौरान वह वहां से भाग निकला था। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से जुनैद को गिरफ्तार किया है।
हालांकि इस घटना के दौरान इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे और कई को गिरफ्तार किया गया था।
आरिज उर्फ जुनैद 2004-05 में इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए गया था लेकिन इस दौरान उसकी गतिविधियों के बारे में किसी को जानकारी नहीं मिली।
जुनैद की गिरफ्तारी के बाद बड़ा साजिद, डॉ. शाहनवाज, शादाब बेग और खालिद की एनआईए को आज भी तलाश है।
और पढ़ें: पीएनबी फर्जीवाड़ा केस में दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा- रविशंकर प्रसाद
Source : News Nation Bureau