राहत की बात... एक दिन में आए 3.11 केस, मौत के आंकड़े भी कम

बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 325 नए मामले आए हैं. वहीं इसी दौरान 3576 लोगों ने दम तोड़ा है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona India

कई दिनों बाद दिखी राहत. एक दिन में 3.11 लाख केस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश के तमाम हिस्सों में कोरोना कर्फ्यू और पाबंदियों का असर संभवतः दिखने लगा है. लगातार कई दिनों तक चार लाख का आंकड़ा पार करने के बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की रफ्तार कुछ कम हुई है. साथ ही मौतों की संख्या भी कम हो रही है. आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 3 लाख 11 हजार 325 नए मामले आए हैं. वहीं इसी दौरान 3576 लोगों ने दम तोड़ा है. अच्छी बात यह कि नए संक्रमितों की तुलना में ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है. बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज होने वालों में महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली के 74 फीसदी मरीज है.

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे कम
महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है. विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है. राज्य में फिलहाल 5,90,818 मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी ने 14 को लीला, हफ्ते भीतर दूसरी घटना

गुजरात में भी दिख रही राहत
इस बीच, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,592 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,92,604 हो गई. वहीं, इसी अवधि में 117 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,511 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, गुजरात में रविवार को 14,931 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,47,935 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,36,158 है, जिनमें से 792 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक 1,37,49,335 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई हैं. गुजरात में सोमवार को 2,07,700 लोगों को टीका लगाया गया.

17.26 करोड़ टीकों की खुराक दी गई
इसके साथ ही देश में अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई.

यह भी पढ़ेंः  मोदी सरकार को टास्क फोर्स से राहत, O2 के उत्पादन-सप्लाई में अभूतपूर्व काम

फिर भी धीमी है गति
इस आयुवर्ग में अबतक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है. मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है.

दोहरी खुराक भी पकड़ती रफ्तार
इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष के बीच के 5,54,97,658 और 71,73,939 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से अधिक के 5,38,00,706 और 1,56,39,381 लाभार्थियों ने पहली और दूसरी खुराक ली है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • कई दिनों के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार रही धीमी
  • बीते 24 घंटों में देश भर में आए 3.11 लाख नए मामले
  • मृतकों का आंकड़ा भी थमा. 3576 लोगों की हुई मौत
maharashtra INDIA covid-19 भारत corona-virus कोविड-19 gujarat कोरोना संक्रमण Death Rate मृत्यु दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment