मुलायम के बाद अखिलेश गुट के रामगोपाल मिले चुनाव आयोग से, जल्द साइकिल पर विवाद के निपटारे की मांग

मुलायम सिंह यादव ने सोमवार दोपहर चुनाव आयोग से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी और साइकिल पर अपना दावा ठोका था। इसके बाद रामगोपाल और नरेश अग्रवाल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मुलायम के बाद अखिलेश गुट के रामगोपाल मिले चुनाव आयोग से, जल्द साइकिल पर विवाद के निपटारे की मांग

फोटो- ANI

Advertisment

समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच सोमवार को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के गुट के चुनाव आयोग से मिलने के बाद अखिलेश यादव की गुट की ओर से रामगोपाल यादव भी दावेदारी पेश करने पहुंचे।

मुलाकात के बाद रामगोपाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाने की अपील की है क्योंकि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल और नरेश अग्रवाल चुनाव आयोग पहुंचे थे।

इससे पहले मुलायम ने चुनाव से आयोग से मिलने के बाद कहा था कि चुनाव चिन्ह पर फैसला चुनाव आयोग करेगा। मुलायम ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी में मतभेद है और कुछ लोगों ने उनके बेटे को बहका लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को पत्र लिखकर बता दिया है कि रामगोपाल से समाजवादी पार्टी का दर्जा वापस लेने की मांग की है।

इससे पहले रामगोपाल ने पार्टी के प्रतिनिधियों के एफिडेविट के साथ चुनाव आयोग से शनिवार को भी मुलाकात की थी। उन्होंने 4716 एफिडेविट चुनाव आयोग को सौंपे थे। उन्होंने दावा किया था कि अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के समर्थन में ये हलफनामे हैं।

हालांकि अमर सिंह ने रविवार को हलफनामे पर हस्ताक्षर को फर्जी करार दिया था। इसके जवाब में रामगोपाल ने कहा कि अमर फर्जी आदमी हैं इसलिए फर्जी दावे करते हैं।

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav uttar pradesh election ramgopal yadav Amar Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment