NDTV के बाद दो और चैनलों पर गिरी ब्लैकआउट की गाज

सरकार ने दो और चैनलों को नियमों के उल्लंघन के लिए ऑफ एयर करने का निर्देश दिया है। सरकार के मुताबित इन चैनलों ने प्रसारण से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
NDTV के बाद दो और चैनलों पर गिरी ब्लैकआउट की गाज
Advertisment

NDTV इंडिया को 24 घंटे के लिए ब्लैकआउट करने के आदेश के बाद सरकार ने दो और चैनलों को प्रसारण नियमों के उल्लंघन के लिए ऑफ एयर करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक क्षेत्रीय चैनल 'न्यूज टाइम असम' को कार्यक्रमों से जुड़े कई नियमों के उल्लंघन के लिए 9 नवंबर को ऑफ एयर रहना होगा। सरकार के आदेशों के अनुसार न्यूज टाइम असम चैनल ने घरेलू नौकर के तौर पर काम कर रहे और यातनाओं की शिकार एक नाबालिग की पहचान सार्वजनिक कर दी थी।

इसके अलावा ब्लैकआउट की गाज 'केयरवर्ल्ड टीवी' पर भी गिरी है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस चैनल को 9 नवंबर से अगले सात दिनों तक ऑफ एयर होने का निर्देश दिया है। आरोप है कि केयरवर्ल्ड टीवी ने कुछ आपत्तिजनक चीजें प्रसारित की थीं।

गौरतलब है कि इससे पहले NDTV इंडिया को 24 घंटे के लिए ऑफ एयर करने के फरमान की एडिटर्स गिल्ड कड़ी आलोचना कर चुकी है और कहा है कि सरकार को यह फैसला तत्काल वापस लेना चाहिए।

एडिटर्स गिल्ड के मुताबिक चैनल को 24 घंटे के लिए ऑफ एयर करने का फरमान मीडिया की आजादी पर हमला है और आपातकाल की याद दिलाता है।

ये भी पढ़ें- NDTV इंडिया पर बैन के सरकारी फरमान पर एडिटर्स गिल्ड तल्ख, फैसला वापस लेने को कहा

एडिटर्स गिल्ड ने जारी बयान में कहा कि किसी गैर जिम्मेदाराना मीडिया कवरेज या ऐसे मामलों के लिए कई कानूनी रास्ते हैं लेकिन उन पर बिना विचार किए सीधे बैन की बात करना फ्रीडम और जस्टिस जैसे मूलभूत सिद्धांतों की भी अवहेलना है।

मंत्रालय के मुताबकि इसी साल 2 जनवरी को पठानकोट हमले की कवरेज के दौरान NDTV इंडिया ने सरकार की गाइडलाइन से इतर जाकर ऐसे सूचनाएं प्रसारित की जिससे आतंकियों को मदद मिल सकती थी। साथ ही आतंकियों के हैंडलर्स को आतंकियों को निर्देश देने में मदद मिल सकती थी और इससे ना सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था बल्कि इससे सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की जान को भी खतरा हो सकता था।

हालांकि, एनडीटीवी कह चुका है कि उसने जिम्मेदारी से उस हमले की कमरेज की थी और उन्हीं बातों को दिखाया जो प्रिंट मीडिया और दूसरे चैनलों पर चल रहा था। चैनल के मुताबिक जो भी दिखाया गया वह सब पहले से पब्लिक डोमेन में था।

ये भी पढ़ें- 24 घंटे के लिए बंद हो सकता है हिन्दी न्यूज चैनल NDTV इंडिया

इसी साल पहली जनवरी को आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला कर दिया था जहां वायुसेना के कई हथियार, रॉकेट लॉन्चर और मिग जैसे कई फाइटर जेट रखे हुए थे। अगर आतंकी इन हथियारों तक पहुंच जाते तो वो भारी तबाही मचा सकते थे।

Source : News Nation Bureau

ban NDTV Ministry of Information and Broadcasting news time assam
Advertisment
Advertisment
Advertisment