कांग्रेस नेतृत्व की निगाहें अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर, बदले जाएंगे CM

कांग्रेस (Congress) नेतृत्व दोनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के फैसलों की अवहेलना किए जाने से नाराज है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Gehlot Bhupesh

राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी पंजाब जैसी समस्या और मुद्दों का सामना कर रहे( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पंजाब ऑपरेशन के बाद अब सभी की निगाहें राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर टिकी हैं, जो इसी तरह की समस्या और मुद्दों का सामना कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट चाहते हैं कि उनकी स्थिति बहाल हो और उन्हें राज्य में शीर्ष पद दिया जाए और छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव चाहते हैं कि रोटेशनल मुख्यमंत्री के फॉर्मूले का सम्मान किया जाए. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  सचिन पायलट खेमे को समायोजित करने के आलाकमान के फैसले से बचते रहे हैं और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपनी ताकत दिखाने के लिए 50 से अधिक विधायकों को दिल्ली में लामबंद किया. कांग्रेस (Congress) नेतृत्व दोनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के फैसलों की अवहेलना किए जाने से नाराज है.

राजस्थान में पायलट-गहलोत की नहीं पट रही
पंजाब ऑपरेशन से कांग्रेस ने अन्य मुख्यमंत्रियों को भी कड़ा संदेश दिया है. कांग्रेस महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा था कि राज्य में कैबिनेट विस्तार और संगठनात्मक फेरबदल के लिए रोडमैप तैयार है. माकन ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, 'अगर अशोक गहलोत बीमार नहीं पड़ते तो हम मंत्रिमंडल का विस्तार करते. बोर्ड निगमों और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए रोडमैप तैयार है.' कांग्रेस नेता ने कहा कि गहलोत अभी भी अस्वस्थ हैं और घर से ही अपना काम कर रहे हैं और जैसे ही वह ठीक होंगे, यह किया जाएगा. सचिन पायलट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'राज्य स्तर पर हम सभी मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अगर एआईसीसी स्तर पर कुछ निर्णय लिया जाता है तो यह मेरे दायरे से बाहर है.'

यह भी पढ़ेंः जाखड़ के नाम पर फंस सकता है पेंच, नए CM पर विधायक दल की बैठक आज

छत्तीसगढ़ में रोटेशनल सीएम पर है रार
इसी तरह छत्तीसगढ़ में सिंहदेव के समर्थक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सत्ता में ढाई साल पूरे होने के बाद से पहरेदार बदलने पर जोर दे रहे हैं. रोटेशनल मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अभी भी रहस्य बना हुआ है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है. रोटेशनल मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर जोर दे रहे सिंहदेव का कहना है कि सब कुछ पार्टी नेतृत्व के दायरे में है और जो भी फैसला लिया जाएगा, उन्हें मंजूर होगा.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस के अंदरखाने तेज हो रही अंदरूनी सुगबुगाहट
  • अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम बदले जाएंगे
  • कांग्रेस आलाकमान खुश नहीं इन राज्यों के सीएम से
congress छत्तीसगढ़ bhupesh-baghel rajasthan sachin-pilot कांग्रेस राजस्थान Ashok Gehlot सचिन पायलट अशोक गहलोत भूपेश बघेल Chatisgarh Internal Conflictsicts
Advertisment
Advertisment
Advertisment