जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में दोगुनी वृद्धि

भारत-पाकिस्तान सेनाओं के बीच लगातार झड़प के चलते नियंत्रण रेखा पर इस साल सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़कर दोगुनी हो गई हैं. इनमें से आधी घटनाएं 5 अगस्त के बाद दर्ज हुई हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में दोगुनी वृद्धि

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

अपने जन्म से पहले ही भारत को कट्टर शत्रु मान चुके पाकिस्तान के तेवर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद और तीखे ही हुए हैं. इसे अगर आंकड़ों की भाषा में कहें तो भारत-पाकिस्तान सेनाओं के बीच लगातार झड़प के चलते नियंत्रण रेखा पर इस साल सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़कर दोगुनी हो गई हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से आधी घटनाएं 5 अगस्त के बाद दर्ज हुई हैं. यानी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद. इस लिहाज से कह सकते हैं कि अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में काफी तेजी आई है.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्रीजी !!! शहरी लोगों के लिए बेरोजगारी है सबसे बड़ी चिंता, सर्वेक्षण तो यही कह रहे

इस साल 3,200 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 3,200 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तोपों और एंटी-टैंक मिसाइलों से हमले रोज की बात हो चली है. 2003 में दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम को लेकर हुए समझौते के बाद एक साल में इसके उल्लंघन की यह सबसे ज्यादा संख्या है. सेना के सूत्रों ने हाल के आकलन के बारे में कहा, 'पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. जहां-जहां ऐसे प्रयास हुए हैं, वहां-वहां संघर्ष विराम उल्लंघन हुआ और भारी गोलाबारी के साथ घुसपैठ की कोशिश की गई. सभी जगह पैटर्न समान है.'

यह भी पढ़ेंः साल 2020 में गरीबों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 1.03 करोड़ लोगों को देंगे आवास

सीज फायर उल्लंघन जारी रहने की आशंका
सूत्रों का कहना है कि झड़पें जारी रहने की आशंका है, क्योंकि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करेगा. उनके मुताबिक, 'प्रमुख इलाकों में हिंसा और आतंकवादियों द्वारा की गई घटनाओं में कमी देखी गई है और आतंकवादी संगठनों में स्थानीय भर्ती भी कम हुई है.' एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, '778 किलोमीटर लंबी एलओसी पर सीमा-पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं जारी है. खासकर अखनूर, पुंछ, उरी और केरन जैसे इलाकों में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. दोनों ही तरफ नुकसान हुआ है.'

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार प्रदर्शनकारियों से नुकसान की करेगी भरपाई, पहचाने गए 498 लोग

आम नागरिक भी चपेट में
गुरुवार रात को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. एक सूत्र के मुताबिक ऐसे संकेत मिले हैं कि कुछ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, लेकिन इसी पुष्टि नहीं की जा सकती. एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की चपेट में अक्सर आम नागरिक भी आ जाते हैं. दोनों देशों के बीच तनाव तब और ज्यादा बढ़ गया जब मोदी सरकार ने इस साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करते हुए सूबे को 2 केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का ऐतिहासिक फैसला लिया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नवजातों की मौत पर बोले चिकित्सा शिक्षा सचिव, 48 घंटों में रिपोर्ट होगी सामने

बीते 5 माह का आंकड़ा
इस साल अब तक संघर्ष विराम उल्लंघन की 3,200 घटनाएं हो चुकी हैं जो 2003 के बाद से अबतक के सारे रेकॉर्ड को तोड़ चुकी हैं. इनमें से 1,600 संघर्ष विराम उल्लंघन तो सिर्फ पिछले 5 महीनों में हुए हैं. अगस्त में संघर्ष विराम उल्लंघन की 307, सितंबर में 292, अक्टूबर में 351 और नवंबर में 304 घटनाएं हुईं. दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही यह आंकड़ा 300 पार कर गया था. इसके उलट 2017 में 971 और 2018 में 1,629 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ. इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में सेना के 41 जवान शहीद हुए जबकि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों में 158 आतंकवादी ढेर हुए हैं.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान के तेवर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद और तीखे ही हुए हैं.
  • इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने 3,200 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
  • इनमें से आधी घटनाएं 5 अगस्त के बाद हुई हैं. यानी जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के बाद.

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Line of Control India-Pakistan double cease fire violation
Advertisment
Advertisment
Advertisment