Advertisment

RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कहा देश में वित्तीय आपातकाल

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'उनका इस्तीफा हमारी अर्थव्यवस्था, रिजर्व बैंक और सरकार के लिए ठीक नहीं है. उन्हें कम से कम जुलाई तक अपने पद पर बने रहना चाहिए था

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कहा देश में वित्तीय आपातकाल

कांग्रेस नेता अहमत पटेल (फाइल फोटो)

Advertisment

मोदी सरकार से आर्थिक नीतियों पर चल रहे विवाद के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने का कारण निजी समस्याओं को बताया है. वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक 4-5 महीने पहले आरबीआई गर्वनर के इस्तीफा देने से राजनीति गर्मा गई है. विपक्ष के अलावा बीजेपी नेता भी पटेल के इस्तीफे को देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानि बता रहे हैं. कांग्रेस ने इसकी तुलना वित्तीय आपातकाल से की है.

वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति: कांग्रेस

उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सोनिया गांधी के करीबी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, जिस तरह से आरबीआई के गवर्नर को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. यह भारत की मौद्रिक और बैंकिंग प्रणाली के लिए एक धब्बे की तरह है. बीजेपी सरकार में वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति है जिसे इस इस्तीफे ने उजागर कर दिया है. देश की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता अब दांव पर है.

देश की अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान: सुब्रमण्यम स्वामी

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'उनका इस्तीफा हमारी अर्थव्यवस्था, रिजर्व बैंक और सरकार के लिए ठीक नहीं है. उन्हें कम से कम जुलाई तक अपने पद पर बने रहना चाहिए था यब उस वक्त तक जबतक नई सरकार नहीं बन जाती. पीएम को उन्हें बुलाकर उनसे समस्या जाननी चाहिए और इस देश के लोगों के हित में उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहना चाहिए'.

और पढ़ें: क्रिश्चयन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद मोदी सरकर की दूसरी बड़ी कामयाबी, भारत लाया जाएगा भगोड़ा विजय माल्या!

वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान

वहीं उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'सरकार आरबीआई गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल की क्षमता और देश के लिए किए गए सेवा कार्य को बेहद गंभीरता से स्वीकार करती है. मैं उन्हें बेहतरीन कामों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और सार्वजनिक सेवा आगे भी करते रहने की कामना करता हूं.

अपने इस्तीफे के बाद इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते बुए उर्जित पटेल ने कहा, 'व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद तत्काल प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है. वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है.'

और पढ़ें: RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा, निजी कारणों का दिया हवाला

इस मौक़े पर पटेल ने अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा, 'आरबीआई स्टाफ, ऑफिसर्स और मैनेजमेंट के समर्थन और कड़ी मेहनत से बैंक ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. मैं इस मौके पर अपने साथियों और आरबीआई के डायरेक्टर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.'

Source : News Nation Bureau

BJP Leader subramanian swamy Urjit Patel resigns urjit patel
Advertisment
Advertisment
Advertisment