मोदी सरकार से आर्थिक नीतियों पर चल रहे विवाद के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने का कारण निजी समस्याओं को बताया है. वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक 4-5 महीने पहले आरबीआई गर्वनर के इस्तीफा देने से राजनीति गर्मा गई है. विपक्ष के अलावा बीजेपी नेता भी पटेल के इस्तीफे को देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानि बता रहे हैं. कांग्रेस ने इसकी तुलना वित्तीय आपातकाल से की है.
वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति: कांग्रेस
उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर सोनिया गांधी के करीबी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, जिस तरह से आरबीआई के गवर्नर को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. यह भारत की मौद्रिक और बैंकिंग प्रणाली के लिए एक धब्बे की तरह है. बीजेपी सरकार में वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति है जिसे इस इस्तीफे ने उजागर कर दिया है. देश की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता अब दांव पर है.
Ahmed Patel on Urjit Patel's resignation as RBI Governor: The manner in which RBI governor has been forced to quit is a blot on India’s monetary & banking system. BJP Govt has unleashed a defacto financial emergency. The country’s reputation&credibility is now at stake.(File pic) pic.twitter.com/jDGI4UAr9b
— ANI (@ANI) 10 December 2018
देश की अर्थव्यवस्था को होगा नुकसान: सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'उनका इस्तीफा हमारी अर्थव्यवस्था, रिजर्व बैंक और सरकार के लिए ठीक नहीं है. उन्हें कम से कम जुलाई तक अपने पद पर बने रहना चाहिए था यब उस वक्त तक जबतक नई सरकार नहीं बन जाती. पीएम को उन्हें बुलाकर उनसे समस्या जाननी चाहिए और इस देश के लोगों के हित में उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहना चाहिए'.
वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान
वहीं उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'सरकार आरबीआई गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल की क्षमता और देश के लिए किए गए सेवा कार्य को बेहद गंभीरता से स्वीकार करती है. मैं उन्हें बेहतरीन कामों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और सार्वजनिक सेवा आगे भी करते रहने की कामना करता हूं.
Finance Minister Arun Jaitley: Govt acknowledges with deep sense of appreciation the services rendered by Dr Urjit Patel to this country, both in his capacity as Governor & Deputy Governor of RBI. I wish Dr Patel all the very best and many more years of public service. (File pic) pic.twitter.com/o7W5OwG9Ah
— ANI (@ANI) 10 December 2018
अपने इस्तीफे के बाद इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते बुए उर्जित पटेल ने कहा, 'व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद तत्काल प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है. वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है.'
और पढ़ें: RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा, निजी कारणों का दिया हवाला
इस मौक़े पर पटेल ने अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा, 'आरबीआई स्टाफ, ऑफिसर्स और मैनेजमेंट के समर्थन और कड़ी मेहनत से बैंक ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. मैं इस मौके पर अपने साथियों और आरबीआई के डायरेक्टर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.'
Source : News Nation Bureau