इन दिनों भारत में सीमा पार से प्यार, इश्क और प्रेम की चर्चा जोरों पर है. कोई प्रेमी जोड़ा पाकिस्तान से भारत आकर शादी रचा लेता है. तो कोई भारत से पाकिस्तान पहुंचकर निकाह कर डालता है. हाल ही में सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर भारत में सचिन नाम के युवक से शादी कर डाली. वहीं. राजस्थान के अलवर से अंजू पाकिस्तान पहुंचकर वहां के युवक के साथ निकाह कर ली. यानी दोनों महिलाओं ने प्यार के लिए अपना देश छोड़ पड़ोसी मुल्क को अपना लिया. इन दोनों की लव स्टोरी सुर्खियों में चल ही रही थी कि 6 साल पुराने फेसबुक दोस्त से शादी करने के लिए समंदर पार से महिला भारत पहुंच गई. मामला दक्षिण भारत का है. जहां श्रीलंका की एक महिला की दोस्ती दक्षिण भारत के एक युवक के साथ हुई और छह साल तक दोनों एक दूसरे को जानते और समझते रहे और अब अचानक महिला श्रीलंका से भारत आकर शादी रचाने के लिए दबाव बना रही है.
दरअसल, श्रीलंका की विग्नेश्वरी की दोस्ती फेसबुक पर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के रहने वाले लक्ष्मण के साथ हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. काफी समय तक बात करने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. आम लोगों को यह बात तब पता चली, जब विग्नेश्वरी आंध्र प्रदेश पहुंची. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. विग्नेश्वरी 8 जुलाई को कोलंबो से फ्लाइट के जरिए चेन्नई पहुंची. यहां पर उसका प्रेमी लक्ष्मण रिसिव करने पहुंचा था. चेन्नई में ही दोनों ने एक मंदिर में 20 जुलाई को शादी कर ली. इस शादी के लिए लक्ष्मण के घर वालों की भी तैयार थे.
यह भी पढ़ें:
देश छोड़कर जाने के निर्देश
विग्नेश्वरी और लक्ष्मण ने शादी करने के बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दी. शादी होने के बाद इसकी चर्चा लोगों में जोरों पर चल रही थी. इसको लेकर लक्ष्मण ने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है. वीजा की अवधि 15 अगस्त को खत्म हो रही है. ऐसे में विग्नेश्वरी और लक्ष्मण ने पुलिस को पत्र लिखकर वीजा एक्स्टेंशन की मांग की. हालांकि, चित्तूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने विग्नेश्वरी को बुलाकर तय तारीख से पहले देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं.
Source : News Nation Bureau