Advertisment

हवाई सेवा शुरू करने के बाद सरकार ने घरेलू चार्टर्ड उड़ानों को भी मंजूरी दी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चार्टर्ड विमान सेवा को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी. सोमवार से ही घरेलू यात्रियों के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत की गई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Charttered Plane

हवाई सेवा शुरू करने के बाद घरेलू चार्टर्ड उड़ानो को भी मंजूरी( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार से चार्टर्ड विमान सेवा को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी. सोमवार से ही घरेलू यात्रियों के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत की गई है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘गैर निर्धारित और निजी परिचालक’’ स्थिर डैने वाले विमानों, हेलीकॉप्टर, छोटे विमानों का परिचालन घरेलू उड़ान के लिए 25 मई से कर सकते हैं. मंत्रालय ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा कि अगर यात्री चार्टर्ड हेलीकॉप्टर के लिए काउंटर से टिकट की बुकिंग करता है तो बोर्डिंग पास हेलीपैड या हेलीपोर्ट पर कम से कम संपर्क में आए बिना दिया जाना चाहिए और इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा विकसंक्रमण के सभी नियमों का अनुपालन किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : दुनिया भर की कंपनियां भारत में कर सकेंगी निवेश, सरकार ने बनाई बड़ी योजना : अनुराग ठाकुर

उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि यात्री को विमान के रवाना होने से कम से कम 45 मिनट पहले हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट या हेलीपैड पर पहुंचाना चाहिए. दिशानिर्देश में कहा गया, ‘‘ संक्रमण के सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना कर रहे लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.’’ हालांकि, यह परामर्श एयर एंबुलेंस के मामले में लागू नहीं होगा.

मंत्रालय ने कहा कि नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा घरेलू उड़ानों के लिए तय टिकटों की अधिकतम कीमत का नियम चार्टर्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा. दिशानिर्देश में कहा गया, ‘‘हवाई यात्रा का किराया परिचालक और यात्रियों की आपसी सहमति पर निर्धारित होगा.’’

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पान, गुटखा, तम्बाकू की बिक्री की अनुमति मिली , रेड जोन में खुलेंगे पार्क

इनके अलावा बाकी नियम नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा घरेलू व्यावसायिक उड़ानों के लिए यात्रियों और परिचालकों के लिए जारी दिशानिर्देश के अनुरूप ही होंगे. गौरतलब है कि करीब दो महीने के बाद सोमवार को घरेलू यात्री विमान सेवा की शुरुआत हुई और पहले दिन कुल 532 उड़ानों का परिचालन किया गया.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus Modi Sarkar Domestic Charterd Flight Coronavirtus
Advertisment
Advertisment