गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन के बाद कई फैक्ट्रियां हुई बंद, कारोबारियों ने लगाई गुहार

गुजरात में 14 महीने की बच्ची से रेप के आरोपी के बिहार से होने के बाद वहां उत्तर भारतीयों पर हमले जारी और उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन के बाद कई फैक्ट्रियां हुई बंद, कारोबारियों ने लगाई गुहार

फाइल फोटो

Advertisment

गुजरात में 14 महीने की बच्ची से रेप के आरोपी के बिहार से होने के बाद वहां उत्तर भारतीयों पर हमले जारी और उन्हें लगातार निशाना बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक करीब 50 हजार यूपी बिहार के लोग गुजरात छोड़कर अपने घर लौटने पर मजबूर हो रहे हैं। गुजरात में बाहरी लोगों पर हिंसा के इन मामलों में कुल 6 जिले प्रभावित हुए हैं. मेहसाणा और साबरकांठा जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं.

इस हिंसा ने सिर्फ गुजरात के शांति व्यवस्था खतरे में है बल्कि उत्तर भारत के लोगों के राज्य छोड़ने से वहां के उद्योग धंधों पर भी सीधा असर पड़ा है। हालात यह है कि गुजरात के कई जिलों में कई उद्योग में उत्पादन ठप्प पड़ गया है और कई फैक्ट्रियां तक बंद हो गए हैं।

कारोबारियों ने गुजरात सरकार से हालात सुधारने की गुहार लगाई है ताकि उनके काम पर असर न पड़े। वहीं राज्य छोड़ रहे उत्तर भारतीयों का कहना है कि उनके घरों और फैक्ट्रियों में हिंदी भाषियों को निशाना बनाया जा रहा है और मकान मालिक घर छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं।

गुजरात से हजारों यूपी-बिहार के लोगों के डर और पलायन के बीच पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है. पुलिस महानिदेशक ने कहा, 'सभी प्रभावित इलाक़े में गुजरात के स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपी) की 17 कंपनी और एक प्लाटून की तौनाती की गई है. अभी तक 342 लोगों को हिरासत में लिया गया है इसके साथ ही 42 मामले दर्ज़ किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य मामलों में जांच चल रही है.'

गुजरात के 6 जिले गैर गुजरातियों पर हिंसा से प्रभावित

डीजीपी ने बताया कि गुजरात से बाहरी लोगों पर हिंसा के इन मामलों में कुल 6 जिले प्रभावित हुए हैं. मेहसाणा और साबरकांठा जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं. मेहसाणा में 15 केस दर्ज हुए हैं जिसके तहत 89 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साबरकांठा में 11 केस दर्ज हुए हैं जबकि 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डीजीपी के मुताबिक इन दो जिलों के अलावा अहमदाबाद में 7 केस और 73 गिरफ्तारी, गांधीनगर में 3 केस और 27 गिरफ्तारी, अहमदाबाद ग्रामीण में 3 केस और 36 गिरफ्तारी, अरावली में 2 केस और 20 गिरफ्तारी और सुरेंद्रनगर में एक केस और दो गिरफ्तारी हुई है. सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डीजीपी झा ने यह भी कहा, 'सबसे अधिक प्रभावित जिले गांधीनगर में पुलिस अधिकारियों को शिविरों का आयोजन करने और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करने के निर्देश दिए गए है. जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल और वाहन उपलब्ध कराए गए हैं.'

रविवार को भी उत्तर भारतीयों को बनाया गया निशाना

रविवार को वघोड़िया इंडस्ट्रियल एरिया की दो इंजिनियरिंग कंपनियों में काम कर रहे गैर-गुजरातियों पर कोटांबी और कामरोल गांव के 17 लोगों ने हमला बोल दिया. वहीं न्यू रानिप इलाके से भी झड़प की सूचना सामने आई है. पुलिस माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है.

बता दें कि 28 सितंबर को गुजरात के साबरकांठा में एक 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. इसके साथ ही उत्तर भारतीयों खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को शिकार बनाने और सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैलाए जाने का मामला भी सामने आ रहा है.

Source : News Nation Bureau

JDU Gujarat Violence attacks on up bihar people
Advertisment
Advertisment
Advertisment