अतीक और अशरफ ही हत्या के बाद पत्रकारों की सुरक्षा पर उठे सवाल, जानें क्या बन सकते हैं नियम 

यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पत्रकारों के भेस में तीन हमलावरों ने जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Atiq Ahmed

Atiq Ahmed( Photo Credit : social media )

Advertisment

यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पत्रकारों के भेस में तीन हमलावरों ने जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया, इसे लेकर गृह मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर एसओपी (SOP) बनाने की तैयारी कर ली है. एसओपी के तहत अब मीडिया कवरेज के लिए पत्रकारों को शासन से व्यापक सुरक्षा मिलेगी. सुरक्षा के खास मापदंड होंगे. इनका पालन करना होगा. गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए यह स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के लिए होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  गृह मंत्रालय पीएम मोदी के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एसओपी तैयार करेगी.  

इस तरह का कदम प्रयागराज में पत्रकार के भेस में तीन हमलावरों द्वारा अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उठाया जा रहा है.  अहमद और अशरफ की शनिवार को उस समय हत्या कर दी गई जब वह मीडिया से बात कर रहा था. बताया जा रहा मीडिया की सुरक्षा को लेकर खास नियम बनाए जा सकते हैं. किसी किर्मिनल की बाइट को लेकर मीडिया के लिए  कुछ प्रोटोकाॅल बन सकते हैं. इसके साथ पत्रकारों के शूट के दौरान उनकी तलाशी ली जा सकती है.  

ये भी पढ़ेंः अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा: हमलावरों का सुंदर भाटी गैंग से जुड़ा तार! इस जेल में हुई थी मुलाकात

तीनों हमलावरों ने दो माफिया भाइयों की करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना उस दौरान हुई, जब अतीक और अशरफ को पुलिसकर्मी चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल काॅलेज ले जा रहे थे. अतीक और अशरफ के मर्डर के बाद से पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है. इसके बाद से पुलिस प्रशासन सर्तक है. 

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, प्रयागराज के धूमनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक, एसएचओ, राजेश कुमार मौर्य ने ‍शाहगंज थाने में केस दर्ज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी के अनुसार, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में लवलेश तिवारी, बांदा के मोहित उर्फ सनी, हमीरपुर और अरुण मौर्य, कासगंज एटा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

HIGHLIGHTS

  • मीडिया कवरेज के लिए पत्रकारों को शासन से व्यापक सुरक्षा मिलेगी
  • हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के लिए होगा
  • मर्डर के बाद से पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है
newsnation newsnationtv up-police Prayagraj atiq ahmed Atiq Ahmed murder Atiq Ahmed Ashraf Ahmed murder Atiq Ahmed Video Atiq Ahmed Today News
Advertisment
Advertisment
Advertisment