जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के हटने के अगले दिन मंगलवार को कुछ जगहों पर हल्का विरोध प्रदर्शन किया गया. श्रीनगर में कुछ जगहों पर पत्थरबाजी की भी सूचना है. पता चला है कि इस्लामियां कालेज, सोम्यार मंदिर, छोटा बाजार, हाजीबाग कैंप आदि करीब नौ जगहों पर विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी की गई है. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस बीच सुरक्षाबलों ने इसका करारा जवाब दिया। इसके बाद पत्थरबाज शांत हो गए।
यह भी पढ़ें ः पाकिस्तान के मंत्री ने भारत को दी युद्ध की धमकी, 370 हटाने को पचा नहीं पा रहा इमरान खान का देश
धारा 370 हटाने से पहले ही सरकार की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी थी. वहीं सोमवार दोपहर बाद से सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. फिलहाल कश्मीर में धारा 144 लगी हुई है. इसके तहत एक साथ चार लोगों से ज्यादा खड़े नहीं हो सकते. साथ ही मोबाइल फोन, इंटरनेट,ब्रॉडबैंड भी बंद हैं. पुलिस और सुरक्षाबल लगातार निगाह बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें ः धारा 370 पर पाकिस्तान को नहीं मिला किसी का साथ, मुस्लिम देश भी नहीं आए संग
खुफिया विभाग भी पूरी तरह सतर्क है. उत्तरी कमान के कमांडिग इन चीफ जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने श्रीनगर में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कोर समूह की बैठक ली, इसमें राज्य में सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई.
Source : News Nation Bureau