उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने पहले फोन पर तीन तलाक दिया। इसके बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उस पर एसिड फेंक दिया। महिला पर एसिड अटैक के वक्त उसके ससुराल वाले भी मौजूद थे। महिला पर एसिड अटैक शनिवार को किया गया है।
यूपी पुलिस के मुताबिक रेहाना (40) और उनके परिजनों ने उनके ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में लिखा गया है कि रेहाना को उनके ससुराल वालों ने एसिड से जलाया है। पुलिस ने यह भी बताया कि प्राथमिक तौर पर उनकी कमर में जले हुए निशान थे जिसके बाद डॉक्टर्स से उनका मेडिकल करवाया गया। अब पुलिस को डॉक्टर्स के रिपोर्ट का इंतजार है।
बता दें कि रेहाना को उनके पति ने 6 साल पहले तलाक दे दिया था। यह तलाक उन्होंने न्यूजीलैंड से फोन करके दिया था। इस दौरान रेहाना ने तलाक को कोर्ट में चैलेंज किया था। इनका केस आज भी उत्तराखंड हाईकोर्ट में पेडिंग है।
और पढ़ें: कश्मीर में हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ, पत्थरबाजों को कर रहा कैशलेस फंडिंग
पुलिस के मुताबिक रेहाना की शादी मतलुब हुसैन से 18 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही मतलुब यूएस में रेहाना के साथ शिफ्ट हो गया। इस दौरान उनके रिश्तों मे कड़वाहट आ गई। 2011 में मतलुब, रेहाना को लेकर वापस आ गया। कुछ दिन रहने के बाद मतलुब न्यूजीलैंड गया।
न्यूजीलैंड में उसे अच्छी जॉब मिल गई। रेहना ने पुलिस को बताया कि मतलुब ने इसी बीच उसे फोन पर तलाक दे दिया। एफआईआर में लिखा गया है कि रेहाना अपने ससुराल के घर शनिवार को गई थीं। इसी दौरान उनके ससुराल वालों ने उन पर एसिड फेंक दिया।
और पढ़ें: हम अखिलेश के लिए नहीं जनता की खुशी के लिए काम कर रहे हैं
HIGHLIGHTS
- 6 साल पहले दिया था फोन पर तलाक
- ससुराल पहुंची तो एसिड से जलाया
Source : News Nation Bureau