Advertisment

24 घंटों में 4 लाख से नीचे मामले, पहली बार कोरोना से 4 हजार से ज्यादा मौतें

24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक पहुंच चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा गोवा में संक्रमण दर 48.5 फीसद है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Patients

24 राज्यों में संक्रमण दर 15 फीसदी से अधिक पहुंची.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आंशिक पाबंदियों और कहीं-कहीं लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना (Corona Virus) महामारी की दूसरी लहर का कहर बदस्तूर जारी है. 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक पहुंच चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा गोवा में संक्रमण दर 48.5 फीसद है यानी वहां जितने लोगों की जांच की जा रही है, उनमें से करीब हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि लगातार दो दिन चार लाख नए मामले एक दिन में घटकर 3.89 लाख के लगभग आ गए हैं. हालांकि चिंता की बात यह है कि दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) राहत देते नहीं दिख रहे हैं. इनसे इतर दक्षिण राज्यों के आंकड़े अब डरा रहे हैं.

दो दिन बाद चार लाख से नीचे मिले नए मामले
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4,007 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. पहली बार एक दिन में चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 3,89,394 नए मामले सामने आए हैं, इनमें झारखंड के मामले शामिल नहीं हैं. दो दिन बाद पहली बार चार लाख से कम मामले पाए गए हैं. इस दौरान 3,10,702 मरीज ठीक भी हुए हैं. कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 18 लाख 74 हजार को पार कर गया है. इनमें से एक करोड़ 79 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,38,081 लोगों की जान भी जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः LIVE: कोरोना संकट के बीच PM मोदी आज यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे

24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की दर 15 फीसद से अधिक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने कहा कि गोवा के साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और बंगाल समेत 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसद से अधिक है, जबकि नौ राज्यों में 5-15 फीसद संक्रमण दर है. तीन राज्यों में संक्रमण की दर पांच फीसद से कम है. उन्होंने बताया कि संक्रमण दर के मामले में हरियाणा (36.1 फीसद) दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर बंगाल है जहां संक्रमण दर 33.1 फीसद है. कर्नाटक, दिल्ली और राजस्थान में यह 29.9 फीसद और छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण दर 27.9 फीसद है. सबसे ज्यादा संक्रमितों वाले महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 23.5 फीसद है.

12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा सक्रिय केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 12 राज्यों में एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच सक्रिय मामले हैं. पूरे देश की बात करें तो सक्रिय मामलों का आंकड़ा 37 लाख को पार कर गया है.

यह भी पढ़ेंः अब कमला हैरिस ने कहा- हम आपके साथ, भारत की मदद को अमेरिका तत्पर

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में घटे मामले
पिछले कुछ दिनों की तुलना में बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नए मामलों में कुछ कमी आई है. महाराष्ट्र में 54 हजार, उत्तर प्रदेश में 27 और दिल्ली में 19 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. इससे पहले महाराष्ट्र में 62 हजार, उत्तर प्रदेश में 31 हजार और दिल्ली में 20 हजार से ज्यादा नए केस पाए गए थे. अभी भी देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही मरीज पाए जा रहे हैं. रोजाना सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र में ही हो रही हैं. शुक्रवार को 898 लोगों की जान गई. कर्नाटक में रिकॉर्ड 592 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 372, दिल्ली में 341, छत्तीसगढ़ में 208 और राजस्थान में 164 और लोगों की मौत हुई है.

HIGHLIGHTS

  • एक दिन में मिले 3.89 लाख से ज्यादा मिले नए मामले
  • महाराष्ट्र में संक्रमण औऱ मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा
  • फिर भी सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में कम हो रहे मामले
maharashtra INDIA delhi covid-19 corona-virus कोविड-19 महाराष्ट्र दिल्ली कोरोना संक्रमण
Advertisment
Advertisment