Advertisment

कोरोना कहर के दो साल बाद होगी हज यात्रा, 79,237 भारतीय जा सकेंगे

जानकारी के अनुसार हज 2022 को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है और यह तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Hajj

कोरोना कहर की वजह से दो साल से नहीं हो सकी है हज यात्रा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना कहर (Corona Epidemic) की वजह से दो साल बाद अब हज यात्रा पर लोग जा सकेंगे. कोरोना महामारी के कारण साल 2020 से ही हज यात्रा बंद चल रही थी, लेकिन अब कोरोना नियमों के साथ 79, 237 लोग हज यात्रा पर जा सकेंगे. वहीं 65 वर्ष से कम उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकेंगे. हज यात्रा के लिए जिनकी उम्र 10 जुलाई 2022 को 65 साल या इससे कम है, वो हज पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते थे. यानी जिनकी डेट ऑफ बर्थ 10 जुलाई 1957 या उसके बाद की है वही इस साल हज (Hajj) पर जाने के लिए पात्र हैं. दरअसल सऊदी अरब की सरकार ने भारत को सूचित किया है कि इस साल भारतीय नागरिक हज यात्रा कर सकेंगे. हज यात्रियों को कोरोना जांच कराना जरूरी होगा और सभी यात्रियों के टीकाकरण होना भी अनिवार्य है.

हज 2022 की सभी तैयारियां पूरी
जानकारी के अनुसार हज 2022 को लेकर अधिकारियों ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है और यह तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी हैं. कुल 79237 हज यात्रियों में से 56601 हज यात्री भारतीय हज समिति के माध्यम से जाएंगे तो वहीं अन्य निजी टूर ऑपरेटर के जरिए जा सकेंगे. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक, हज 2022 के लिए 21 की जगह 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स तय किये गए हैं. इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गौवाहटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर शामिल हैं. वहीं दिल्ली इम्बार्केशन पॉइंट्स से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हज यात्री हज यात्रा 2022 पर जा सकेंगे.

यहां-यहां से जा सकेंगे हज यात्रा पर
इसके अलावा लखनऊ इम्बार्केशन पॉइंट्स से पश्चिम उत्तर प्रदेश को छोड़ कर समस्त उत्तर प्रदेश के हज यात्री, मुंबई इम्बार्केशन पॉइंट्स से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दमन एवं दीव, दादरा एवं नगर हवेली और गोवा के हज यात्री और श्रीनगर इम्बार्केशन पॉइंट्स से जम्मू, कश्मीर, लेह-लदाख-कारगिल के हज यात्री हज यात्रा 2022 पर जा सकेंगे. हालांकि हज यात्रा पर जाने वालों के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करने का भी समय समाप्त हो गया है क्योंकि 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे.

HIGHLIGHTS

  • सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया
  • कोरोना जांच और टीकाकरण अनिवार्य
  • दो साल बाद हो रही है हज यात्रा
corona-vaccine Hajj Indians भारतीय Corona Epidemic कोरोना संक्रमण हज Mukhtar Abbas Naqvi मुख्तार अब्बास नकवी कोरोना टीका COVID Test कोविड टेस्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment