दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया

छात्रों को संसद मार्ग थाने पर रखा गया है। ये प्रदर्शन जेएनयू के ही एक छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के विरोध में होने वाला था।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू के प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया

फाइल फोटो

Advertisment

गृह मंत्रालय के सामने प्रदर्शन करने जा रहे जेएनयू के छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। छात्रों को संसद मार्ग थाने पर रखा गया है। ये प्रदर्शन जेएनयू के ही एक छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी के विरोध में होने वाला था। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन और गृह मंत्रालय इस मसले पर टालमटोल कर रहा है जबकि नजीब को गायब हुए 8 दिन हो चुके हैं।

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने आदेश दिया था कि जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर स्थिति के बारे में जानाकारी भी मांगी थी।

इससे पहले प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव किया था और वीसी जगदेश कुमार को बंधक बना लिया था। न्यूज स्टेट से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कुलपति ने कहा भी था कि अभी तक पुलिस को नहीं बुलाया गया है पर अगर उन्हें काम करने से रोका गया तो पुलिस बुलाने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।

उन्होंने कहा कि हम लापता छात्र को खोजने में जुटे हैं। हमने पुलिस से मदद मांगी है। हरसंभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन छात्रों ने गलत तरीके से अधिकारियों का घेराव किया।

Source : News Nation Bureau

delhi-police JNU Najeeb Ahmed VC Jagadesh Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment