पूरे देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसे लेकर तीनों सेनाओं की ओर संयुक्त बयान जारी कर सभी शंकाओं को दूर किया गया है. इसके बाद भी सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई जा रही है. इस पर केंद्र सरकार ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया है. सूत्रों के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार ने गलत प्रचार और भ्रम फैलाने वाले करीब 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर बैन लगा दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर बैन लगाया है. बताया जा रहा है कि ये एप अग्निपथ स्कीम पर भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे. टेलिकॉम मिनिस्ट्री सोर्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने लोगों को आगाह भी किया है कि ऐसी भ्रांतियां फैलाने वालों पर कार्यवाई होगी. बाकी ऐसे अभी 50 के करीब व्हाट्सएप ग्रुप को भी खंगाला जा रहा है. अभी तक उकसाने और अग्निपथ स्कीम पर गलत जानकारी देकर भीड़ इकट्ठा करने और ग्रुप के माध्यम से इसे फैलाने के जुर्म में करीब 10 लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.
वहीं, इस मामले पर जहां जहां हिंसा हुई है रेलवे पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से सीसीटीवी के ज़रिए लोगों की पहचान भी कर रही है और उन सभी की डिटेल ली जा रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि ऐसे लोग जो हिंसा में शामिल थे वो सेना की तैयारी कर भी रहे थे या नहीं या हिंसा किसी मकसद से भड़काने का काम हो रहा था.
केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों को 4 साल के बाद क्या-क्या संभावनाएं उनके रोजगार से जुड़ी हैं वो भी जानकारी देनी शुरू कर दी है. जैसे वित्त मंत्रालय और टेलिकॉम मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए 4 साल के बाद उनके भविष्य के लिए क्या उम्मीदें हैं उसको जनता के सामने रखा है और प्लान बताया है.
Source : Sayyed Aamir Husain