Agnipath Protests पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दी ये चेतावनी

Agnipath scheme protests : भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश और बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
mantri

Agnipath Protests पर केंद्रीय रेल मंत्री ने दी ये चेतावनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Agnipath scheme protests : भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश और बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है. प्रदर्शन की आग अब दिल्ली, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है. राजनीतिक पार्टियों ने भी मोदी सरकार की इस नई योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने बड़ा बयान दिया है. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली को जल्द मिलेगी जाम से निजात, प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर बनकर तैयार

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल न हों और रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. रेलवे देश की संपत्ति है. वहीं, आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा कि इसी साल दिसंबर में अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : AAP का केन्द्र पर निशाना, अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं से मजाक

बिहार के नालंदा में स्थित इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस के चार कोचों में आग लगा दी है. इस दौरान उपद्रवियों ने ट्रेनों में पथराव भी किया है, इसलिए स्टेशन के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. युवाओं के प्रदर्शन के चलते अबतक 200 से ज्यादा ट्रेनें बाधित हो चुकी हैं और 35 ट्रेनें कैंसल हुई हैं. वहीं, 13 को कम दूरी पर ही खत्म कर दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • देशभर में 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी
  • युवाओं के प्रदर्शन के चलते 35 ट्रेनें कैंसिल
  • रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं :  अश्विनी वैष्णव
Ashwini Vaishnaw agnipath scheme protest agnipath scheme protest in bihar Agnipath Protests Agnipath scheme protests Union Railways Minister damage property
Advertisment
Advertisment
Advertisment