देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस बीच बेंगलुरू पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना का बिना नाम लिए युवाओं को एक संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि पिछले आठ सालों में उनकी सरकार ने युवाओं के लिए स्पेस और डिफेंस सेक्टर को खोल दिया है. वे कहते हैं कि हमें रीफॉर्म का रास्ता ही नए लक्ष्यों की तरफ ले जा सकता है. हमने युवाओं के लिए डिफेंस और स्पेस के सेक्टर को खोल दिया है, जिनमें दशकों तक सरकार का एकाधिकार था. हम ड्रोन से लेकर हर दूसरी टेक्नोलॉजी में युवाओं को काम करने का मौका दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता का विवादित बयान, हिटलर की राह पर चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आज युवाओं से कह रहे हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी बनाई है, वहां युवा अपने आइडिया दें और अपने इनपुट दें. उन्होंने इस पर भी जोर दिया है कि उपक्रम चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट, दोनों देश के ऐसेट हैं, इसलिए लेवल प्लेयिंग फील्ड सबको बराबर मिलना चाहिए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक के तेज विकास का जो भरोसा आपको दिया है, उस भरोसे के आज हम सभी एक बार फिर साक्षी बन रहे हैं. आज 27 हजार करोड़ रुपये का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है. कर्नाटक में 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है. कोंकण रेलवे के शतप्रतिशत बिजलीकरण के महत्वपूर्ण पड़ाव के हम साक्षी बने हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : डॉक्टर फैमिली के 9 लोगों ने जहर खाकर की खुदकुशी
उन्होंने आगे कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट कर्नाटका के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा देंगे, नए अवसर देंगे. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि 16 वर्ष तक ये प्रोजेक्ट्स फाइलों में लड़खड़ाते रहे. मुझे खुशी है कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक और बेंगलुरु की जनता के हर सपने को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटी हुई है. बेंगलुरु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. बेंगलुरु के जो suburban इलाके हैं, उनको भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें : अग्निवीर विरोधी जेहादी हैं, इस नए बयान से बिहार में नया सियासी बवाल
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेल अब वो सुविधाएं, वो माहौल भी देने का प्रयास कर रही है जो कभी एयरपोर्ट्स और हवाई यात्रा में ही मिला करती थीं. भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरु में बना आधुनिक रेलवे स्टेशन भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. बेंगलुरु देश के युवाओं के सपनों का शहर है और इसके पीछे उद्यमशीलता है, इनोवेशन है. बेंगलुरु उन लोगों को अपना माइंडसेट बदलने की सीख भी देता है, जो अभी भी भारत के प्राइवेट सेक्टर, प्राइवेट एंटरप्राइज को भद्दे शब्दों से संबोधित करते हैं. बीते दशकों में देश में कितनी बिलियन डॉलर कंपनियां बनी हैं, आप उंगलियों पर गिन सकते हैं. लेकिन पिछले 8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं, जिसमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही हैं.
HIGHLIGHTS
- देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा
- पीएम मोदी ने इस योजना का बिना नाम लिए युवाओं को दिया बड़ा संदेश
- प्रधानमंत्री मोदी ने को बेंगलुरु में कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ