Advertisment

Agniveer Air Force: इस तरह से 12 वीं पास उम्मीदवार बन सकते हैं अग्निवीर, जानें कैसे करें आवेदन 

Agniveer Air Force Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना (IAF) ने Agniveer Air Force भर्ती को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू करेगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Agniveer Air Force

Agniveer Air Force( Photo Credit : @ani)

Agniveer Air Force Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना (IAF) ने Agniveer Air Force भर्ती को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू करेगी. आवेदन जमा करने  की आखिरी तारीख 31 मार्च है. ऑनलाइन परीक्षा 20 मई को आयोजित होंगी. अगर आप अग्निवीर बनना चाहते हैं तो Agniveer Air Force की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं. यहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है, उन्हें अविवाहित होना जरूरी है. 

Advertisment

कितनी होनी चाहिए आयु 

आवेदन से पहले आयु सीमा को जरूर चेक कर ले. उम्मीदवार की जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना अनिवार्य है. 

क्या है शैक्षिक योग्यता

Advertisment

उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ 12 वीं कक्षा को पास करना अनिवार्य है. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान से 50 प्रतिशत अंको के साथ तीन का डिप्लोमा होने जरूरी है. विभिन्न स्ट्रीम की जानकारी नोटिफिकेशन में  जांच लें. साइंस से अतिरिक्त विषयों के लिए उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके साथ अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक पाए हों. इसके साथ दो वर्ष का वोकेशनल कोर्स 50% अंकों से साथ अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो. 

यहां पर देखें नोटिफिकेशन 

क्या है आवेदन शुल्क 

Advertisment

ऑनलाइन परीक्षा को लेकर पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के जरिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग के जरिए किया जाना चाहिए. 

Source : News Nation Bureau

Agniveer airforce Agniveer Air Force newsnation agniveer Training Agniveer Admit Card 2022 agniveer airforce eligibility newsnationtv agniveer airforce notification
Advertisment
Advertisment