आगरा में पुलिस ने लूट की वारदात को होने से पहले ही बदमाशों को पकड़ लिया. लूट के उद्देश्य से पड़ोसी जनपद से आए बदमाशों के गैंग के साथ आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हुई. दो गाड़ियों पर 6 बदमाश आए थे. मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं.
जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया. वहीं 3 बदमाश फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. पकड़े गए बदमाशों से 1 पिस्टल, 01 तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायर हुए.
बस हाइजैक मामले में मुभठभेड़
उत्तर प्रदेश के आगरा में यात्रियों से भरी बस को हाईजैक करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने इस एनकाउंटर में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. बस को हाईजैक करने के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता के पैर में एनकाउंटर के दौरान गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी करके धर दबोचा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: विधानसभा में BJP विधायक बोले- 40 दिनों तक होटल में बंद थे, अब तो कोरोना पर ध्यान दो
फतेहाबाद में फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास यह मुठभेड़ हुई. जानकारी के अनुसार, आगरा में बस को हाईजैक करने वाला मुख्य आरोपी अपने साथी के साथ अपाचे बाइक से जा रहा था. फतेहाबाद में फिरोजाबाद मार्ग पर भलोखरा गांव के पास देहात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत हुई
इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता के पैर में गोली लग गई, जिससे वह जख्मी होकर वहीं गिर गया. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
Source : News Nation Bureau