Advertisment

आंदोलन तेज करने की मुहिम में जुटे किसान यूनियन

कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर किसान अड़े हैं तो सरकार भी कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. इस बीच किसानों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
farmer protest

LIVE: किसानों ने तेज किया आंदोलन, 18 फरवरी को रेल रोको अभियान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली की सीमाओं पर चले रहे किसान आंदोलन का गुरुवार को 78वां दिन है. इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर किसान अड़े हैं तो सरकार भी कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है. इस बीच किसानों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में 'रेल रोको' अभियान की घोषणा की है. देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर करीब ढाई महीने से डेरा डाले किसानों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बुधवार को हुई बैठक में चार कार्यक्रम करने का फैसला लिया.

  • Feb 11, 2021 14:19 IST

    संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मंजीत राय ने कहा कि सरकार बातचीत का माहौल बनाए. अभी सरकार जिद्द पर अड़ी है. उन्होंने कहा कि कहने और करने में फर्क होता है. हमारे बच्चे जो लाल किले नहीं गए, उनको पकड़ लिया. ऐसे में कैसे बात बनेगी.



  • Feb 11, 2021 14:11 IST

    आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान नेता अपनी मुहिम तेज करने में जुट गए हैं. किसान यूनियन एक बार फिर रेल रोको अभियान से सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में हैं.



  • Feb 11, 2021 12:56 IST

    गाजीपुर बॉर्डर पर अब बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी शुरू हो चुका है. टीचर का कहना है कि आसपास के स्लम एरिया से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. बच्चों की संख्या तकरीबन 90 तक पहुंच चुकी है.



  • Feb 11, 2021 12:52 IST

    देश की संसद ने तीन कृषि कानून पारित किए हैं. इन कानूनों को देश के किसानों की फसल का सही मूल्य दिलाने और अपनी उपज को कहीं भी बेचने की आजादी देने के लिए किया गया. इन कृषि कानूनों को लेकर निहित स्वार्थों के चलते देश में भ्रम का वातावरण पैदा किया गया है- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 12:51 IST

    किसानों के मसले पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं खुद एक किसान हूं और किसानों की कठिनाइयों को भी अच्छी तरह समझता हूं. मेरा खुद यह मानना है कि देश में बदलाव की बयार कोई बहा सकता है, तो वह हमारे 'श्रम के प्रतीक' किसान ही हैं. इसलिए हमारे किसान भाइयों का सशक्तीकरण, उनकी आत्मनिर्भरता और खुशहाली हमारे देश की खुशहाली है.



  • Feb 11, 2021 10:19 IST

    बीते दिनों खुद प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को बैठक और संशोधन का प्रस्ताव दोहराया है. ऐसे में अब किसानों की स्थिति असमंजस की नजर आ रही है.



  • Feb 11, 2021 07:14 IST

    केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले साल 26 नवंबर से आंदोलनरत हैं.



  • Feb 11, 2021 07:13 IST

    18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा.



  • Feb 11, 2021 07:13 IST

    संयुक्त किसान मोर्चा के बयान के अनुसार, 16 फरवरी को किसानों के मसीहा सर छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे.



  • Feb 11, 2021 07:13 IST

    14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.



  • Feb 11, 2021 07:13 IST

    संयुक्त किसान मोर्चा ने 12 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक के लिए चार कार्यक्रमों का ऐलान किया है. कार्यक्रम के अनुसार, 12 फरवरी से राजस्थान के भी सभी रोड टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाया जाएगा.



agriculture-law किसान-आंदोलन farmer-protest कृषि-कानून
Advertisment
Advertisment