केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन 81वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर भारी संख्या किसान धरने पर बैठे हैं. हल्की ठंड में शुरू हुआ ये आंदोलन अब मौसम के साथ अपना तापमान बदल रहा है. तापमान बढ़ता देख किसान भी उसी हिसाब से तैयारियां करने लगे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर लगे टेंट में अब सुबह के बाद से ही उमस बढ़ने लगती है. गर्म दिनों की ओर बढ़ते वक्त के साथ किसानों का आंदोलन भी तेज हो गया है. किसान 18 फरवरी तक देशभर में अलग अलग कार्यक्रम कर रहे हैं. इसके अलावा जगह जगह किसान पंचायतों का भी आयोजन किया जा रहा है.
-
Feb 13, 2021 21:28 IST
किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई है... किसी को भी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने का अधिकार नहीं है, हम इससे संबंधित क़ानून लेकर आ रहे हैं: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर
-
Feb 13, 2021 21:25 IST
टीकरी बॉर्डर पर नए कृषि क़ानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी.
-
Feb 13, 2021 21:24 IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी यात्रा के दूसरे दिन, रूपनगढ़ में एक ट्रैक्टर रैली के दौरान ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान सैकड़ों किसान इस रैली में शामिल हुए.
-
Feb 13, 2021 19:04 IST
मुझे बड़ा दुख हुआ कि घमंड और अहंकार इतना है कि कोई किसानों की शहादत पर भी सहानुभूति देने को तैयार नहीं है. राहुल जी ने संदेश दिया है कि हम आने वाले समय में इस आंदोलन को और सक्रिय करेंगे और गांधीवादी तरीके से केंद्र सरकार को कानून वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे: सचिन पायलट,कांग्रेस
-
Feb 13, 2021 19:04 IST
संयुक्त किसान मोर्चा पूरी तरह से एकजुट है. 23 फरवरी तक के कार्यक्रम निर्धारित हैं, जिन पर हम काम कर रहे हैं. आंदोलन पूरी मजबूती से चलता रहेगा, हम अपनी रणनीति बना रहे हैं. किसानों को हताश होने की जरूरत नहीं है: किसान नेता राकेश टिकैत
-
Feb 13, 2021 19:03 IST
भारत सरकार झूठ बोलकर सारे देश को गुमराह कर रही है. सरकार कह रही है कि हमें बताया नहीं जा रहा कि इन क़ानूनों में काला क्या है. सरकार के साथ 11 बैठक करके 3 बार एक-एक क्लॉज पर बता चुके हैं कि इनमें काला क्या है: बलबीर सिंह राजेवाल, किसान नेता
-
Feb 13, 2021 19:01 IST
अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे से कुछ हल निकला है क्या, दुष्यंत चौटाला का इस्तीफा मेरी जेब में है, अगर उससे हल निकलता है तो मैं अभी दे देता हूं. केंद्र का क़ानून बनाया हुआ है, केंद्र निर्णय करे या हरियाणा के 10सांसद इस्तीफा दें, जिन्होंने इसमें सहमति दी थी: अजय चौटाला
-
Feb 13, 2021 19:01 IST
200 किसान शहीद हुए लेकिन लोकसभा, राज्यसभा में सांसद दो मिनट के लिए मौन खड़े नहीं हुए, इसलिए मैंने कहा कि मैं अपने भाषण के बाद अकेले दो मिनट के लिए शांत खड़ा हो जाऊंगा और जो साथ खड़ा होना चाहता है हो जाए. विपक्ष के सब लोग खड़े हुए लेकिन बीजेपी का एक आदमी खड़ा नहीं हुआ: राहुल गांधी
-
Feb 13, 2021 19:00 IST
कोरोना के समय मज़दूरों ने हाथ जोड़कर नरेंद्र मोदी से रेल, बस की टिकट मांगी, मतलब 100-200 रुपये मांगे. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं एक रुपया नहीं दूंगा, मगर उसी समय नरेंद्र मोदी ने 1,50,000 करोड़ का हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया: राजस्थान के नागौर में राहुल गांधी
-
Feb 13, 2021 16:41 IST
राहुल गांधी के दौरे के दौरान लगे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे. सुरसुरा में तेजाजी मंदिर के दर्शन करने के दौरान जब राहुल गांधी का काफिला रूपनगढ़ के लिए लौट रहा था तो मंदिर गेट के पास से लोगों ने लगाए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे.
-
Feb 13, 2021 15:51 IST
नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं किसानों से बात करना चाहता हूं, किस चीज के बारे में बात करना चाहते हैं. जब तक आप ये कानून वापस नहीं लेंगे तब तक हिन्दुस्तान का एक किसान आप से बात नहीं करेगा: अजमेर में किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी
-
Feb 13, 2021 15:49 IST
जब ये कानून लागू होंगे तब हिन्दुस्तान के किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिलेगा. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विकल्प दे रहा हूं, हां विकल्प दे रहे हैं और वो तीन विकल्प हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या: राहुल गांधी
-
Feb 13, 2021 15:49 IST
कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है. यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है. नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए. अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा: अजमेर की किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी
-
Feb 13, 2021 15:29 IST
राजस्थान के तेजाजी मंदिर में पहुंचकर राहुल गांधी ने किए दर्शन
-
Feb 13, 2021 13:52 IST
राहुल गांधी का किशनगढ़ एयरपोर्ट नेताओं ने किया स्वागत.
-
Feb 13, 2021 13:23 IST
भारत हम सभी का है किसी को अपनी एकता ना खत्म करने देंः राहुल गांधी
In the last few years, hate has been normalised so much that even our beloved sport cricket has been marred by it.
India belongs to all of us.
Do not let them dismantle our unity.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 13, 2021
-
Feb 13, 2021 12:11 IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज रुपनगढ़ में ट्रेक्टर मार्च और किसान रैली से पहले किशनगढ़ के पास सुरसुरा गांव में लोक देवता तेजाजी के मंदिर जाएंगे.
-
Feb 13, 2021 11:52 IST
तीनों कृषि कानून आने के बाद APMC देश भर में कहीं भी बंद हुआ है क्या? कहीं भी बंद नहीं हुआ- निर्मला सीतारमण
-
Feb 13, 2021 11:36 IST
हमने सोचा कि राहुल तीनों कानूनों में कोई पॉइंट निकालेंगे और कहेंगे कि इससे वजह से किसान को नुकसान होना वाला है. इसलिए हम समर्थन नहीं करेंगे. कांग्रेस ने पहले समर्थन किया और अब मन बदल दिया- वित्तमंत्री
-
Feb 13, 2021 11:35 IST
राहुल गांधी पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि वह बजट पर चर्चा से पहले कृषि कानून पर कुछ बोलेंगे. कांग्रेस ने इस कानन पर यूटर्न लिया. पहले समर्थन करते थे और रुख क्यों बदला.
-
Feb 13, 2021 09:49 IST
किसानों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए टेंट में पंखे लगवाना शुरू कर दिए हैं, तो टेंट की ऊंचाई को भी बढ़ा रहे हैं और उसके अंदर अपने टेंट लगा रहे हैं, ताकि गर्मी की तपिश से सीधे पाला न पड़े.
-
Feb 13, 2021 07:24 IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरे का दूसरा दिन है. आज रूपनगढ़ में राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली करेंगे.
-
Feb 13, 2021 07:22 IST
किसान नेता राकेश टिकैत 14 फरवरी यानी कल से 3 राज्यों में अलग अलग जगह 7 महापंचायत करेंगे.
-
Feb 13, 2021 07:21 IST
हरियाणा के बहादुरगढ़ में आज किसान महापंचायत का आयोजन होगा.