4 घंटे के प्रदर्शन के बाद किसानों ने खाली किया अंबाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक

किसान रेल रोको अभियान (Kisan Rail Roko Abhiyan) : दम तोड़ने की कगार पर पहुंचे आंदोलन को रफ्तार देने के लिए आज किसान देशभर में रेल रोको अभियान करने जा रहे हैं. किसान तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
rail roko agitation

किसान रेल रोको अभियान: पलवल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

किसान रेल रोको अभियान (Kisan Rail Roko Abhiyan) : तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 85वें दिन में प्रवेश कर गया है. इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं. दम तोड़ने की कगार पर पहुंचे आंदोलन को रफ्तार देने के लिए आज किसान देशभर में रेल रोको अभियान करने जा रहे हैं. किसान तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं. अब तक 11 दौर की वार्ता सरकार के साथ हो चुकी है, मगर किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. अब किसान नेता सरकार को धीरे तौर पर धमकियां भी दे रहे हैं. ऐसे में सरकार भी कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है.

  • Feb 18, 2021 16:46 IST

    दिल्ली मेट्रो ने टिकरी बॉर्डर समेत पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, एवं  ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिया हैं.



  • Feb 18, 2021 16:07 IST

    4 घंटे के प्रदर्शन के बाद किसानों ने अंबाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक को खाली किया.



  • Feb 18, 2021 15:58 IST

    मोदीनगर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक को किसानों ने पूरी तरह से ख़ाली कर दिया है.  सभी किसान अब वापस लौट रहे हैं.



  • Feb 18, 2021 15:51 IST

    बांदा में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर अपना विरोध दर्ज करवाया. मौके पर मौजूद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक खाली करवाया.



  • Feb 18, 2021 15:48 IST

    बुलंदशहर में कृषि कानून के खिलाफ खुर्जा रेलवे जंक्शन पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कब्ज़ा कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खुर्जा जंक्शन पर हमसफ़र एक्सप्रेस को रोक कर रेल पटरी पर डटे हुए हैं.



  • Feb 18, 2021 15:46 IST

    देवरिया में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर रेलवे स्टेशन पर पहुंच आंदोलन किया. रेलवे  स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात की गयी थी. किसानों के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई. 



  • Feb 18, 2021 15:44 IST

    हरदोई में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के चलते सौ से अधिक किसानों को गिरफ्तार किया गया है. रेल रोकने के लिए रेलवे स्टेशन जाते समय किसानों को प्रशासन ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किसानो को  पुलिस लाइन परिसर में रखा गया है.



  • Feb 18, 2021 15:37 IST

    किसान के फसलों के कीमतों में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही है. यदि केंद्र ने इस तरह के स्थिति को ठीक नहीं किया तो हम   ट्रैक्टरों को पश्चिम बंगाल में भी ले जाएंगे। वहां के किसानों को भी एमएसपी नहीं मिल रही है : हरियाणा के खरक पुनिया में बीकेयू के राकेश टिकैत



  • Feb 18, 2021 15:16 IST

    दनकौर में किसानों ने ट्रेन रोककर, यात्री और ड्राइवर को माला पहनाकर सम्मान किया. साथ ही किसानों ने ट्रेन की पूजा की.



  • Feb 18, 2021 14:22 IST

    मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने ज्ञापन देकर अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है.



  • Feb 18, 2021 13:17 IST

    पटना में पप्पू यादव के समर्थक रेलवे लाइन पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं.



  • Feb 18, 2021 13:17 IST

    किसी भी प्रकार की अराजक गतिविधियों से बचने के लिए भारी संख्या में तैनात किए गए सुरक्षाबल.



  • Feb 18, 2021 13:16 IST

    हरियाणा के पलवल में भारी संख्या में पटरियों पर पहुंचे आंदोलनकारी किसान.



  • Feb 18, 2021 13:15 IST

    पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के रेल रोको आंदोलन का व्यापक असर.



  • Feb 18, 2021 13:15 IST

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान.



  • Feb 18, 2021 13:14 IST

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में रेलवे लाइन पर लेटे किसान.



  • Feb 18, 2021 13:13 IST

    पंजाब के अंबाला और अमृतसर में रेलवे लाइन पर लेटकर प्रदर्शन कर रहे हैं किसान.



  • Feb 18, 2021 13:07 IST

    रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों ने पलवल में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया.



  • Feb 18, 2021 12:56 IST

    किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया.



  • Feb 18, 2021 12:40 IST

    जम्मू कश्मीर में किसानों ने रेलवे का चक्का जाम किया है. किसान पटरियों पर बैठ गए हैं.



  • Feb 18, 2021 12:37 IST

    हरियाणा के पलवल और अंबाला समेत कई जगहों पर किसानों का रेल रोको अभियान शुरू हो गया है. किसान पटरियों पर धरना देकर बैठ गए हैं.



  • Feb 18, 2021 12:31 IST

    पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोकी. कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं.



  • Feb 18, 2021 12:17 IST

    गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के लिए किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है.



  • Feb 18, 2021 11:55 IST

    किसानों के प्रोटेस्ट के चलते दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है.



  • Feb 18, 2021 11:48 IST

    किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर पटियाला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.



  • Feb 18, 2021 11:47 IST

    किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने पटना में रेल रोकी.



  • Feb 18, 2021 11:09 IST

    ग्रेटर नोएडा के दनकौर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली. किसान दोपहर 12 बजे इसी स्टेशन पर पहुंचेंगे और ट्रेन रोकने की कोशिश करेंगे.



  • Feb 18, 2021 11:00 IST

    किसान संघर्ष मोर्चा के रेल चक्का जाम को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने समर्थन दिया है. वह पटना से सचिवालय हाल्ट पर रेल चक्का जाम करने पहुंचेंगे.



  • Feb 18, 2021 10:53 IST

    किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाज़ियाबाद के SHO ने बताया कि सभी जगह सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है और किसानों से भी वार्ता चल रही है ताकि वो शांतिपूर्ण ढंग से अपना कार्यक्रम करें.



  • Feb 18, 2021 10:44 IST

    राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रेन चल ही कहां रही है? एक दो ही ट्रेन चल रही है. हम सरकार से ये भी कहेंगे कि ट्रेन और भी चलवाओ. जनता दुखी हो रही है, सरकार ने इन ट्रेनों को रोका हुआ है बीते 8 महीनों से. जो ट्रेन आएगी उसको रोक कर हम यात्रियों को पानी पिलायेंगे, फूल चढ़ाएंगे और बताएंगे कि क्या क्या समस्याएं हो रही हैं.



  • Feb 18, 2021 10:36 IST

    संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार दोपहर के 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.



  • Feb 18, 2021 10:35 IST

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उन दावों को नकार दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार ने उन्हें भुगतान नहीं किया है.



  • Feb 18, 2021 10:13 IST

    किसानों के रेल रोको अभियान के चलते हरियाणा के पलवल में रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.



  • Feb 18, 2021 09:23 IST

    किसानों के रेल रोको आंदोलन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा, आंदोलन शांतिपूर्ण होगा.



  • Feb 18, 2021 08:10 IST

    रेल रोको आंदोलन को लेकर किसान संगठनों ने अपने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है.



  • Feb 18, 2021 06:47 IST

    किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनों को रोकेंगे.



  • Feb 18, 2021 06:41 IST

    आंदोलन को रफ्तार देने के लिए आज किसान देशभर में रेल रोको अभियान करने जा रहे हैं.



kisan-andolan नरेंद्र-मोदी agriculture-law किसान-आंदोलन farmer-protest कृषि-कानून singhu-border kisan-rail-roko-abhiyan किसान-रेल-रोको-अभियान
Advertisment
Advertisment
Advertisment