कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 52वें दिन में प्रवेश कर गया है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानून को निरस्त करने की किसानों की मांग पर गतिरोध जारी है. इस मसले पर शुक्रवार को यूनियनों और सरकार के बीच हुई 9वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े तो सरकार इन कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच डेड लॉक की स्थिति बनी हुई है. अब अगले दौर की वार्ता के लिए 19 जनवरी की तारीख तय हुई है.
Source : News Nation Bureau