कृषि मंत्री बोले- जल्द खत्म होगा किसानों का आंदोलन

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान संगठनों का ट्रैक्टर के साथ राजधानी दिल्ली आने की कोशिशें जारी हैं. वहीं महाराष्ट्र में आज मुंबई के आजाद मैदान में 15000 किसान रविवार को ही पहुंच गए थे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Farmers Protest

किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

कृषि कानूनों को लेकर देश में किसानों का विरोध में जारी है किसानों का आंदोलन का आज 61वां दिन है. देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं है. वहीं इस बीच 26 जनवरी को लेकर किसानों की ट्रैक्टर परेड की तैयारियां जोरों पर हैं. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान संगठनों का ट्रैक्टर के साथ राजधानी दिल्ली आने की कोशिशें जारी हैं. वहीं महाराष्ट्र में आज मुंबई के आजाद मैदान में 15000 किसान रविवार को ही पहुंच गए थे जहां आज वो एक रैली में हिस्सा लेंगे जिसे शरद पवार और महा विकास अघाड़ी के नेता संबोधित करेंगे. दोनों पक्षों के बीच अभी तक गतिरोध बना हुआ है. 

Source : News Nation Bureau

Sharad pawar agriculture-law singhu-border farmer-protest-live-update kisan-andolan-live-update tikari-border farmer-protest-latest-news-hindi Kisan Andolan Update Kisan Union Maharashtra Azad maidan Farmer Protest 25 january
Advertisment
Advertisment
Advertisment