LIVE: दिल्ली पुलिस ने संयम बरता, सरकार ने 10 राउंड बात की : प्रकाश जावड़ेकर

कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 63वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं, लेकिन उनका अब कोई नेतृत्व नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Prakash Javadekar

LIVE: योगेंद्र यादव, राकेश टिकैत समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 63वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं, लेकिन उनका अब कोई नेतृत्व नहीं है. नेतृत्वविहान रही ट्रैक्टर परेड के दौरान किसानों ने मंगलवार को दिल्ली में बवाल मचाया. सबसे शर्मनाक बात ये थी कि दंगाई किसानों ने लाल किले पर चढ़कर एक विशेष संगठन का झंडा लगा दिया. ये कह सकते हैं कि किसान ट्रैक्टर परेड के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली में हिंसा फैलाने के लिए आए थे. लेकिन अब विडंबना यह है कि आंदोलन के नेतृत्व और समर्थन कर रहे नेता कल की घटना से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. फिलहाल इस हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन मोड़ में है और मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 

  • Jan 27, 2021 22:11 IST

    गाजीपुर बॉर्डर पर गाजीपुर कमेटी के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस किसी भी समय दे सकती है दबिश. किसानों में हलचल सभी किसान एकजुट होना हुए शुरू लगातार अधिकारी किसान नेता जगतार सिंह बाजवा से कर रहे हैं बातचीत... गाजीपुर थाने में दर्ज हुई एफ आई आर में नेमेड है बाजवा. ग़ाज़ीपुर बॉर्डर- किसान लगातार anounce कर यह हैं कि साथी घबराएं नहीं, हमारे और किसान साथी चल चुके हैं, जल्दी ही बड़ी संख्या में यहां पहुचेंगे किसान साथी.



  • Jan 27, 2021 20:23 IST

    जिन किसान नेताओं की मिलीभगत पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. किसान नेताओं ने विश्वासघात किया. कर्रवाई होगी. 19 आरोपी अभी तक गिरफ्तार, 50 अभी हिरासत में दीप सिंधु पर बार बार पूछे गए सवाल के जवाब में CP ने  उनका नाम नहीं लिया. सिर्फ यही कहा- जिसकी मिलीभगत होगी, कार्रवाई होगी : CP



  • Jan 27, 2021 20:22 IST

    308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे है. हमारे पास बराबर खुफिया जानकारी मिल रही थी. वरना हमे एम ट्विटर हैंडल का पता नहीं चलता. पर चूंकि हमारी एग्रीमेंट हुआ था, हम उस पर कायम रहना चाहते थे. यही वजह है कि पुलिस की वजह से किसी की मौत नहीं हुई : CP



  • Jan 27, 2021 20:22 IST

    हमारे पास हिंसा करने वालो की वीडियो फुटेज है. उनकी शिनाख्त हो रही है. हम बेहद गम्भीरता से ले रहे है. एक बात साफ कर दे किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. देश के सम्मान कसाथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ कार्रवाई होगी. अब तक 25 से ज़्यादा केस पुलिस ने दर्ज किए गए.



  • Jan 27, 2021 20:20 IST

    CP- पुलिस ने संयम का रास्ता चुना क्योंकि  हम जान माल का नुकसान नहीं चाहते थे. हमने एग्रीमेंट के लिहाज से अपनी जिम्मेदारी का पालन किया. हिंसा शर्तों के उल्लंघन के चलते हुई. हिंसा में किसान नेता शामिल थे. 394 पुलिस वाले ज़ख्मी. 428 बैरिकेड , 4 xray मशीन, 30 पुलिस गाड़िया, 6  कन्टेनर डैमेज हुए. आसूं गैस का इस्तेमाल किया हमने.



  • Jan 27, 2021 20:07 IST

    गाजीपुर से राकेश टिकैत के साथ किसान आगे बढ़े. हिंसा में शामिल होते हुए लाल किले तक पहुँच गए.



  • Jan 27, 2021 20:07 IST

    CP बोल रहे है. मुकरबा चौक पर हिंसा हुई, टिकरी बॉर्डर पर भी किसान आठ साढ़े आठ बजे के आसपास निकले. उनके नेता बूटा सिंह भी वहाँ हिंसा में शामिल रहे. इसके बाद उनमें से कुछ लाल किले तक पहुंचे. अभी वीडियो नहीं चला.



  • Jan 27, 2021 20:06 IST

    आठ बजे के आसपास ही टिकरी और गाजीपुर से भी वो ट्रैक्टर मार्च निकल पड़ा। जबकि 12 बजे का वक़्त तय था। पुलिस ने समझाया पर वो बरकेड तोड़ कर आगे बढ़ गया. मुकरबा चौक पर सतनाम सिंह पन्नू ने भड़काऊ भाषण दिया. अभी स्क्रीन पर सतनाम सिंह पन्नू का भाषण दिखाया जा रहा है.



  • Jan 27, 2021 20:06 IST

     CP - किसान नेताओं से अंडरटेकिंग भी ली गई. ये समझ नहीं आया कि वो वायदे2से क्यों मुकरे. Agrrsesive स्पीच दी गई. उनसे उनकी मंशा साफ थी, शुरुआत से नेता सतनाम सिंह पन्नु ने भड़काऊ भाषण दिया, जिससे किसान बरिकडे2 तोड़ने ओर आमादा हो गए.  दर्शनपाल भी वहाँ पहुँच गए औऱ  रूट फ़ॉलो करने से मना कर दिया.



  • Jan 27, 2021 20:04 IST

    CP - उस दिन रिपब्लिक परेड थी. लिहाज कुछ शर्तें उनके लिए रखी गई.

    1-  मार्च की शुरुआत 12 बजे शुरू हो, 5 बजे खत्म हो

    2- किसान नेता मार्च को लीड करें

    3 - हर जत्थे के साथ उनके लीडर न हो

    4 - 5 हज़ार से ज्यादा ट्रैक्टर न हो,

    5- कोई हथियार  न हो



  • Jan 27, 2021 20:00 IST

    संयुक्त किसान मोर्चा पिछले दो महीने से धरने पर बैठे है. 2 जनवरी को पुलिस को किसानों को  ट्रैक्टर मार्च की जानकारी मिली. हमने जानकारी मिलते ही किसान नेताओं से बात की.5 राउंड की बातचीत हुई. उनसे कहा गया कि 26 जनवरी के बजाए किसी और दिन ट्रैक्टर मार्च करे. उनके ना मानने पर हमने कहा कि KMP पर ही मार्च  करे, उन्हें सहयोग का आश्वासन भी दिया गया पर वो दिल्ली में ही मार्च के लिए अड़े रहे. इसके बाद पांच राउंड की बातचीत के बाद हमने उनके लिए 3 रूट तय किये : CP -



  • Jan 27, 2021 18:35 IST

    यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने शक्ति प्रदर्शन किया किसानों ने तीनों कृषि कानून वापस लेने के नारे लगाए. वीएम सिंह के धरना खत्म करने के बाद किसान आक्रोशित. शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए किसान.



  • Jan 27, 2021 17:39 IST

    गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज. बताया जा रहा है कि फोर्स बुलाई गई है. आज रात आंदोलन स्थल को कराया जा सकता है खाली.



  • Jan 27, 2021 17:00 IST

    गाज़ीपुर बॉर्डर पर विएम सिंह के हटने के बाद अब टिकैत गुट में हलचल चल रही है. मीटिंग की जा रही है.



  • Jan 27, 2021 16:53 IST

    दिल्ली हिंसा के बाद twitter ने 550 हैंडल सस्पेंड किए. इन से भड़काने का काम हो रहा था. दिल्ली पुलिस और एजेंसीज ने इनकी जानकारी दी थी.



  • Jan 27, 2021 16:47 IST

    गाज़ीपुर बॉर्डर पर पहले के मुकाबले सन्नाटा है. लंगर स्थल सूने हैं. टेंट हट रहे हैं. किसान नहीं है. लेकिन जब किसानों की कम होती संख्या पर कुछ बोला तो वहां मौजूद किसान हमसे उलझ गए भा होने लगी.



  • Jan 27, 2021 16:46 IST

    वीएम सिंह ने कल हुए हुड़दंग को लेकर राकेश टिकैत को जिम्मेदार ठहराते हुए आंदोलन को यहीं खत्म करने की बात कही. ऐ किसानों फर्जी नेताओं से सावधान करता हूँ.



  • Jan 27, 2021 16:45 IST

    भानु गट के अध्यक्ष भानु प्रताप की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू . हम चिल्ल पर किसानों की समस्या हल के लिए आये थे. लाल किले और दिल्ली में अराजकता करने. नहीं आये थे, कल जो हुआ देश को शर्मसार करने वाला है. भानु गुट घोर निंदा करता है. मेरा मन दुखी है कि 58 दिन का धरना खत्म करता हूं.



  • Jan 27, 2021 16:43 IST

    किसान नेता वीएम सिंह ने ऐलान किया है कि उनका संगठन किसानों के आंदोलन से अलग हो रहा है. वीएम सिंह के संगठन का नाम राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ है. ये संगठन अब आंदोलन का हिस्सा नहीं होगा. वीएम सिंह ने कहा कि इस रूप से आंदोलन नहीं चलेगा. हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं.



  • Jan 27, 2021 16:40 IST

    किसान नेता (राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन) वीएम सिंह से जुड़े किसान धरना स्थल से वापस अपने अपने घरों के लिए निकलेंगे. वीएम सिंह ने कहा कि संगठन से जुड़े लोगों को धरना खत्म करने के लिए कहा



  • Jan 27, 2021 16:18 IST

    दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 26 किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

    जगबीर सिंह टाडा ,भोग सिंह मनसा, सुखपाल सिंह डाफर,ऋषि पाल, प्रेम सिंह गहलोत, सुरजीत सिंह फूल कृपाल सिंह नातुवाला विएमसिंह सतपाल सिंह मुक्केश चंद्र जोगिंदर सिंह बलवीर सिंह राजेवाल बूटा सिंह योगेंद्र यादव सतनाम पन्नू सरवन सिंह दर्शन पाल राकेश टिक्केत और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज.



  • Jan 27, 2021 16:01 IST

    किसानों के दिल्ली में बवाल के बाद अब उसके खिलाफ ही विरोध की आवाज उठने लगी है. इसी कड़ी में हरियाणा के पेट्रो पदार्थ एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने ऐलान किया है कि अगर आज शाम तक हाईवे खाली नहीं किए तो कल से रेवाड़ी में बने तीनों डिपो से एक भी बूंद तेल पेट्रोल पंपों पर सप्लाई नहीं होगा. अनिल यादव आज राजस्थान हरियाणा बॉर्डर  पहुंचे और कहा कि फर्जी किसानों को अब और नहीं झेल सकते हैं, रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है.



  • Jan 27, 2021 15:10 IST

    दिल्ली की घटना को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज की गई है.



  • Jan 27, 2021 15:06 IST

    मैंने आज संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के उच्च अधिकारियों के साथ लाल किले का भ्रमण किया. मैंने 2 निर्देश दिए हैं कि तत्काल रिपोर्ट बनाई जाए और उसे गृह मंत्रालय को सौंपी जाए तथा तत्काल FIR दर्ज की जाए. रिपोर्ट आने के बाद बाकी चीजें स्पष्ट हो सकेंगी : पर्यटन मंत्री प्रहलाद जोशी



  • Jan 27, 2021 14:40 IST

    बॉल कोपरा को 10,600 रुपये देने का फैसला हुआ है. इसमें 300 रुपए MSP बढ़ाया गया है. इसका लागत मूल्य 6,805 और इसमें 55 फीसदी वृद्धि हुई है: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर



  • Jan 27, 2021 14:40 IST

    केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कोपरा निर्माण करने वाले किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. आज  MSP में बढ़ोतरी की गई. 375 रुपये से ज़्यादा बढ़कर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसकी लागत मूल्य 6805 है.



  • Jan 27, 2021 13:33 IST

    गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बुलाया है. दिल्ली में किसानों द्वारा हुए उपद्रव और हिंसा पर गृह मंत्री को विस्तृत रिपोर्ट देंगे. विस्तृत रिपोर्ट लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बैठक में पहुंचे हैं. आईबी चीफ भी बैठक में मौजूद हैं.



  • Jan 27, 2021 13:30 IST

    गृहमंत्री अमित शाह के घर हाई लेवल मीटिंग चल रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी बैठक में मौजूद हैं.



  • Jan 27, 2021 13:23 IST

    दिल्ली में कल हुए उत्पात के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों में दो फाड़ नजर आ रही है. सिख और उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन अब अलग अलग कर रहे हैं. सिख नेशनल हाईवे पर आंदोलन बढ़ा रहे हैं तो यूपी के किसान नीचे की तरफ बैठे हैं.



  • Jan 27, 2021 13:17 IST

    कल की हिंसा को लेकर IPC की धारा 395 (डकैत), 397 (लूट या डकैत, मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश), 120 बी (आपराधिक साजिश की सजा) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. क्राइम ब्रांच द्वारा जांच की जाएगी- दिल्ली पुलिस



  • Jan 27, 2021 13:15 IST

    दिल्ली में हिंसा पर 93 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने कल शहर में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 200 लोगों को हिरासत में लिया. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा: दिल्ली पुलिस



  • Jan 27, 2021 12:33 IST

    यूपी दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान प्रदर्शन के चलते सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस की तरफ से नेशनल हाईवे 9 को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से दिल्ली से गाजीपुर की तरफ आने वाली सर्विस रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है.



  • Jan 27, 2021 12:20 IST

    लाल किले के अंदर मंगलवार को उपद्रवी किसानों ने जमकर उत्पात मचाया. लाल किले में टिकट काउंटर से लेकर तमाम चीजों को तोड़ा गया है.



  • Jan 27, 2021 11:46 IST

    लाल किले पर झंडा फहराने वालों के खिलाफ गृह मंत्रालय कड़ी कानूनी कार्रवाई का विचार कर रहा है. गृह मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. जिसमें गृह सचिव, कानून मंत्रालय के सचिव, एडिसनल सेक्रेटरी(UT) और IB के अधिकारी मौजूद हैं. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय कानून मंत्रालय की मदद ले रहा है. 



  • Jan 27, 2021 11:44 IST

    दिल्ली पुलिस कमिश्नर कल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.



  • Jan 27, 2021 11:42 IST

    दिल्ली में कल हुई हिंसा के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने लाल किले का दौरा किया है.



  • Jan 27, 2021 11:06 IST

    दिल्ली में मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान किसानों के हमले में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.



  • Jan 27, 2021 09:57 IST

    भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिसने झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साज़िश पिछले 2 महीने से चल रही है. कुछ लोग को चिंहित किया गया है, उन्हें आज ही यहां से जाना होगा. जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.



  • Jan 27, 2021 09:55 IST

    कल किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान आईटीओ इलाके में हुई हिंसा के बाद आज आईटीओ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 



  • Jan 27, 2021 09:54 IST

    किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली में पुलिस ने आज कई सड़कों को बंद किया गया है. मिन्टो रोड से कनाट प्लेस जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है. गाज़ीपुर मंडी, NH-9 और NH-24  को बंद कर दिया है. दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने के लिए कड़कड़ी मोड़, शाहदरा और DND का प्रयोग कर सकते हैं.



  • Jan 27, 2021 09:50 IST

    टिकरी बॉर्डर पर पहले जैसी स्थिति बहाल हो गई है. यहां पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. फिहाल आज टिकरी बॉर्डर पर शांत है. 



  • Jan 27, 2021 09:28 IST

    दिल्ली के बुराड़ी थाने में आंदोलन के चलते दंगे, फसाद और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 



  • Jan 27, 2021 09:08 IST

    दिल्ली में कल की हिंसा और आज के कार्यक्रम को लेकर पंजाब किसान जत्थेबंदियों की बैठक बुलाई गई है. सुबह 11 बजे यह बैठक होगी.



  • Jan 27, 2021 07:22 IST

    भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में खालिस्तानियों ने यूएस में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. 



  • Jan 27, 2021 07:17 IST

    किसानों के आंदोलन के दौरान दिल्ली में कल कुल 153 पुलिसकर्मी घायल हुए. नॉर्थ दिल्ली में 41, ईस्ट में 34, वेस्ट में 27, द्वारका में 30, शाहदरा में 5 तथा बाहरी नॉर्थ डिस्ट्रिक और साउथ डिस्ट्रिक में 12-12 जवान घायल हुए हैं. 



  • Jan 27, 2021 06:51 IST

    लाल किला के परिसर में अब कोई भी ट्रैक्टर और किसान नहीं है. लाल किला को खाली करा लिया गया है. पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है.



  • Jan 27, 2021 06:50 IST

    कल की घटना के बाद रात को 1 बजे गाजीपुर पर माहौल शांत दिखा. हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है तो वहीं किसानों की संख्या में पहले के मुक़ाबले कम दिख रही है.



  • Jan 27, 2021 06:49 IST

    सिंघु बॉर्डर पर रात 3 बजे पुलिस नदारद दिखी. जबकि किसान यहां कई किलोमीटर पर हजारों ट्रैक्टरों के साथ खड़े हैं. न्यूज नेशन की टीम ने देर रात सिंघु बॉर्डर का जायजा लिया.



  • Jan 27, 2021 06:47 IST

    दिल्ली में कल हुई घटना में 83 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में 7 एफआईआर दर्ज की हैं.



kisan-andolan red-fort किसान-आंदोलन tractor-march ट्रैक्टर-रैली delhi-violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment