केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 67वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर किसान धरने दिए बैठे हैं. किसान इन तीनों कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं तो सरकार भी इन कानूनों को वापस लेने के पक्ष में नहीं है. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं. हालांकि सरकार किसानों की कुछ मांगों को मानते हुए कानूनों में संशोधन की बात कह रही है. किसान आंदोलन को लेकर राजनीति दलों द्वारा सियासी रोटियां भी खूब सेकी जा रही हैं.
Source : News Nation Bureau