दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग बॉर्डरों पर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार जारी है. कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच किसान आंदोलन लगातार 55वें दिन भी जारी है. 15 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच हुई बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकला. अब अगली बैठक 19 जनवरी को होनी है, जब किसानों और सरकार के बीच एक बार फिर समस्या का समाधान निकालने के लिए बातचीत होगी.
खबरों के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर आंदोलन में हिस्सा ले रहे किसान तिरंगा लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. जिसके खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. केंद्र की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है. बताते चलें कि आंदोलनकारी आज महिला किसान दिवस भी मनाएंगे.
Source : News Nation Bureau