कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च पर हिंसक हो गया है. कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प की तस्वीरें आई हैं. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए हैं. बैरिकेडिंग के लिए लगाई गई बसों और गाड़ियों को भी किसानों ने तोड़ दिया है. किसान हिंसा पर उतारू हो गए हैं. कई जगहों पर पुलिस ने बवाल मचा रहे किसानों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. कई जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.
-
Jan 26, 2021 22:17 IST
ट्रैक्टर परेड हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक 86 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं. इसमें से कई हालत गंभीर बताई जा रही है. 45 पुलिसकर्मियों को सिविल लाइन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं, 18 पुलिसकर्मी LNJP अस्पताल में भर्ती हैं.
-
Jan 26, 2021 22:17 IST
दिल्ली में आज हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 4 FIR दर्ज किए हैं. इनमें से एक पांडव नगर, दो गाजीपुर थाने और एक सीमापुरी थाने में दर्ज की गई है. प्रदर्शनकारियों पर 8 बसें, 17 गाड़ियां, 4 कंटेनर और 300 से ज्यादा बैरिकेड तोड़ने के आरोप हैं.
-
Jan 26, 2021 22:04 IST
इस तरह लाल किले पर दिल्ली पुलिस पर हमला हुआ. अपने जीवन को बचाने के लिए कूदते हुए पुलिस को देखें. कम से कम 41 दिल्ली पुलिस के जवान घायल. यह वीडियो स्व-व्याख्यात्मक है. भीड़ ने हिंसक हमले की योजना बनाई. स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कानून के अनुसार गंभीर कार्रवाई.
-
Jan 26, 2021 22:03 IST
250 बच्चे जो 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेने आए थे, वे लाल क़िले में फँस गए, डरे सहमे बच्चे क़रीब तीन घंटे तक ठिठुरते हुए में छिपे रहे, रोते रहे, बिलखते रहे, आंदोलनकारियों के हुड़दंग को देख डर से काँपते रहे, थोड़ी देर पहले पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू किया : सूत्र
-
Jan 26, 2021 21:51 IST
दिल्ली की विभिन्न सीमाओं से ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले किसानों और पुलिस के जवानों के बीच हुए टकराव में मंगलवार को 83 पुलिसकर्मी घायल हो गए. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि परेड के दौरान किसानों द्वारा एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की गई. दिल्ली पुलिस अब मंगलवार को मचे बवाल को लेकर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है.
-
Jan 26, 2021 18:02 IST
आईटीओ पर प्रदर्शनकारियों - पुलिस के बीच संघर्ष में मारे गए किसान के शव को आइटीओ से ले जाया गया.
-
Jan 26, 2021 17:36 IST
अर्धसैनिकों की कंपनियां बढ़ाई जा रही है. 15 कंपनी और तैनात की जा रही है. पुलिस को घटना पर निगाह रखने और सख्ती से निबटने के आदेश. पुलिस कमिश्नर ने उपद्रवियों पर सख्ती करने के निर्देश दिए. हर हालत पर नज़र रखने के लिए दिल्ली पुलिस के संपर्क में गृहमंत्रालय.
-
Jan 26, 2021 17:14 IST
गृह मंत्री अमित शाह के 6A कृष्णा मेनन मार्ग चारों तरफ से सुरक्षाबलों के घेरे में है. आम लोगों के लिए रास्ता बंद कर दिया गया है.
-
Jan 26, 2021 16:56 IST
संजय राउत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'क्या सरकार इसी दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी? सरकार ने आखिर तक लाखों किसानों की बात नहीं सुनी. ये किस टाइप का लोकतंत्र हमारे देश में पनप रहा है? ये लोकतंत्र नहीं भाई. कुछ और ही चल रहा है.'
क्या सरकार इसी दिनका बेसब्रीसे इंतजार कर रही थी?
सरकारने आखीरतक लाखो किसानों की बात नही सुनी.
ये किस टाईप का लोकतंत्र हमारे देशमे पनप रहा है?
ये लोकतंत्र नही भाई..
कुछ और ही चल रहा है.
जय हिंद— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 16:54 IST
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'अगर सरकार चाहती तो आजकी हिंसा रोक सकती थी. दिल्ली में जो चल रहा है, उसका समर्थन कोई नहीं कर सकता. कोई भी हो लाल किला और तिरंगे का अपमान सहन नहीं करेंगे. लेकिन माहौल क्यूं बिगड़ गया? सरकार किसान विरोधी कानून रद्द क्यूं नहीं कर रही? क्या कोई अदृश्य हाथ राजनीति कर रहा है?'
अगर सरकार चाहती तो आजकी हिंसा रोक सकती थी. दिल्लीमे जो चल रहा है ऊसका समर्थन कोई नही कर सकता. कोई भी हो लाल किल्ला और तिरंगेका अपमान सहेन नही करेंगे. लेकीन माहोल क्युं बिगड गया?सरकार किसान विरोधी कानून रद्द क्युं नही कर रही?क्या कोई अदृश्य हात राजनीति कर रहा है?
जय हिंद— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 16:51 IST
दिल्ली में हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे थे. लाल किले को किसानों ने घेरा था. लज्जा की बात यह है कि पीएम के घर की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी. किसानों को पूछे बिना ही यह कानून बनाना गलत है.'
-
Jan 26, 2021 16:43 IST
किसानों ने दिल्ली से नोएडा का एक तरफ का रास्ता खोल दिया है. पहले की तरह नोएडा से दिल्ली का रास्ता अब भी बंद है.
-
Jan 26, 2021 16:41 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों से दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया है.
Union Home Minister Amit Shah (file photo) takes stock of law and order situation in Delhi from senior Home Ministry officials: Sources pic.twitter.com/2ZJpbKCrsd
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 16:07 IST
दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आपात बैठक चल रही है.
-
Jan 26, 2021 15:59 IST
दिल्ली में हुई हिंसक झड़पों पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा करते हैं, जो आज घटित हुई हैं. ऐसे कृत्यों में लिप्त होने वाले लोग हमारे सहयोगी नहीं हैं.
-
Jan 26, 2021 15:40 IST
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने दिल्ली के बॉर्डर एरिया और जिन इलाकों में संघर्ष की स्थिति बनी हुई है, उनमें आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सर्विस बंद करने के निर्देश जारी किए हैं.
-
Jan 26, 2021 15:39 IST
दिल्ली की ज्वाइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने कहा कि हम सुबह से किसानों से अपील कर रहे हैं कि जो रास्ता दिल्ली पुलिस के साथ बैठक में तय हुआ है उसका पालन करें. काफी लोग उस रास्ते से चले गए हैं, लेकिन कई लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, बैरिकेड तोड़े. हमारे कुछ लोग घायल हुए हैं.
-
Jan 26, 2021 15:38 IST
किसान आंदोलन को देखते हुए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे बंद किया गया है.
-
Jan 26, 2021 15:37 IST
आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका जा रहा है. एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की कतार लंबी कतार लगी है. पुलिस वाहनों को आगरा में रोक रही है. दिल्ली की तरफ जा रहा ट्रैफिक रोका गया.
-
Jan 26, 2021 15:05 IST
अमृतसर में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर चढ़ा पानी के टैंकर वाला ट्रैक्टर चढ़ गया. जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 4 महिलाएं जख्मी हैं.
-
Jan 26, 2021 14:58 IST
लाल किले पर भगदड़ की स्थिति बन गई है. पुलिस ने लाल किला परिसर को खाली करा दिया है.
-
Jan 26, 2021 14:54 IST
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे सब लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे हैं। जो लोग गड़बड़ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वो चिन्हित हैं. वो राजनीतिक दल के लोग हैं और इस आंदोलन को खराब करना चाहते हैं.
-
Jan 26, 2021 14:23 IST
लाल किले पर उपद्रवियों ने न्यूज नेशन की टीम पर हमला बोला है. न्यूज नेशन के संवाददाता और कैमरामेन को उग्रवादियों ने पीटा है.
-
Jan 26, 2021 14:16 IST
किसानों की हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर शांति की अपील की है. राहुल ने लिखा, 'हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो.'
हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है। चोट किसी को भी लगे, नुक़सान हमारे देश का ही होगा।
देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 14:02 IST
किसानों का बवाल बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारी किसानों ने लाल किले पर कब्जा कर लिया है.
#WATCH Protestors enter Red Fort in Delhi, wave flags from the ramparts of the fort pic.twitter.com/4dgvG1iHZo
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 13:52 IST
मुकरबा चौक पर हिंसा के बाद किसानों का काफिला मजनू का टीला पहुंच चुका है. 30 किलोमीटर के इस मार्ग पर भी बैरिकेटिंग की गई थी, लेकिन किसानों ने इन बैरिकेटिंग को भी धराशाई कर दिया.
-
Jan 26, 2021 13:51 IST
दिल्ली में किसानों का बवाल बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारी किसान अब लाल किले तक जा पहुंचे हैं.
-
Jan 26, 2021 13:23 IST
किसान वादाखिलाफी करके दिल्ली की सड़कों पर बेतरतीब दौड़ रहे हैं. दिल्ली इस समय पूरी तरह किसानों के कब्जे में है. ऐसे आम जनता को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. NH 24 से प्रगति मैदान की तरफ के रास्ते पर किसानों के पहुंचने के चलते कई परिवार अपनी गाड़ियों में रास्ते पर ही बंधक बन गए हैं. जिनके साथ छोटे छोटे बच्चे हैं, कई बुजुर्ग हैं. सभी परेशान हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि किसान इस रास्ते से आएंगे.
-
Jan 26, 2021 13:08 IST
आईटीओ से लाल कुआं की ओर बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. साथ ही आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
-
Jan 26, 2021 13:02 IST
किसानों के आंदोलन की वजह से लाल कुआं, इंद्रप्रस्थ, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्शनगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइन्स मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.
Entry/exit gates of Samaypur Badli, Rohini Sector 18/19, Haiderpur Badli Mor, Jahangir Puri, Adarsh Nagar, Azadpur, Model Town, GTB Nagar, Vishwavidyalaya, Vidhan Sabha and Civil Lines are closed: Delhi Metro Rail Corporation
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 12:54 IST
किसान अब उपद्रव पर उतर आए हैं. ITO इलाके में उपद्रवी किसानों ने पुलिसकर्मियों ने लाठी डंडे बरसाए हैं.
#WATCH Protesters break barricade, attack police personnel and vandalise police vehicle at ITO in central Delhi pic.twitter.com/1ARRUX6I8E
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 12:53 IST
ट्रैक्टर रैली कर रहे किसान रूटों से हटकर बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए अब आईटीओ चौक तक जा पहुंचे हैं.
#WATCH Protesting farmers reach ITO, break police barricades placed opposite Delhi Police headquarters #FarmLaws #RepublicDay pic.twitter.com/F9HPrNNZF4
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 12:50 IST
किसानों का ट्रैक्टर मार्च अब नेतृत्वविहीन हो गया है. किसान अपने किसी भी नेता की बात को मानने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं.
-
Jan 26, 2021 12:48 IST
टिकरी बॉर्डर के किसान दो भागों में बंट गए हैं. बेरिकेट तोड़कर बड़ी संख्या में किसान मना किए गए रुट रिंग रोड की तरफ निकल गए हैं.
-
Jan 26, 2021 12:47 IST
किसानों ने इंद्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन के सामने का बैरिकेट्स तोड़ा दिया और आगे बढ़ रहे हैं.
-
Jan 26, 2021 12:05 IST
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस के पास पांडव नगर में किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया.
#WATCH Protestors push through police barricading on Delhi-Meerut Expressway near Pandav Nagar#FarmLaws pic.twitter.com/X452wvwBZ6
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 12:04 IST
करनाल बाईपास पर ट्रैक्टर रैली कर रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़कर दिल्ली में घुसने की कोशिश की है.
#WATCH Protestors at Karnal bypass break police barricading to enter Delhi as farmers tractor rally is underway in the national capital#FarmLaws pic.twitter.com/pzfJs6Ioef
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 11:42 IST
ट्रैक्टर परेड को दौरान किसानों का हंगामा मचा हुआ है. किसान हिंसा पर उतारू हो गए हैं. मुकरबा चौक पर किसानों ने करीब 7 बस और पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसके अलावा किसानों ने 1 आंसू गैस गन भी छीन ली है.
-
Jan 26, 2021 11:25 IST
नोएडा मोड़ पर भी किसानों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई है.
-
Jan 26, 2021 11:21 IST
टिकरी से चला काफिला नांगलोई चौक पर आ कर रुक गया है. कुछ युवा रिंग रोड पर जाने को लेकर अड़े हैं. प्रशासन और उनका ट्रैक्टर आमने सामने हैं.
-
Jan 26, 2021 11:18 IST
टिकरी बॉर्डर से निकले किसानों में रूट को लेकर नांगलोई चौक पर विवाद पैदा हो गया है. रूट दाहिने मुड़कर है, लेकिन किसान सीधे जाना चाहते हैं.
-
Jan 26, 2021 11:18 IST
सिंघु बॉर्डर से किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे और वापस आ जाएंगे। हमें रिंग रोड पर जाना है लेकिन पुलिस रोक रही है. लोग आ रहे हैं उसके बाद हम इस पर विचार करेंगे. 30-45 मिनट का समय दिया गया है तब तक हम यहीं बैठेंगे और फैसला करेंगे.
-
Jan 26, 2021 11:16 IST
दिल्ली: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. सिंघू बॉर्डर से किसान की ट्रैक्टर रैली यहां पहुंची थी.
#WATCH Police use tear gas on farmers who have arrived at Delhi's Sanjay Gandhi Transport Nagar from Singhu border#Delhi pic.twitter.com/fPriKAGvf9
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 11:13 IST
अम्बाला दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगातार ट्रैक्टर और झंडे लगी हुई गाड़ियां दिल्ली की ओर बढ़ रही हैं.
-
Jan 26, 2021 11:00 IST
किसान ट्रैक्टर रैली में पुलिस नियमों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं. टाइम से पहले ही ट्रैक्टर यात्रा शुरू हो गई. जगह जगह बैरिकेडिंग को तोड़ा गया. इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के लिए लगाई बस को पलटने की कोशिश की गई. जिन बसों को पलटने के लिए कई युवाओं की टोली ने कोशिश की, लेकिन इसी बीच बुजुर्ग किसान आ गए और बस पलटने से बच गई.
-
Jan 26, 2021 10:52 IST
हजारों ट्रैक्टर सिंघु बॉर्डर से मार्च में शामिल हो चुके हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मंजीत राय का कहना है कि वो लोग पुलिस का रूट मैप फॉलो करेंगे और जो ऐसा नहीं करेगा, वो खुद जिम्मेदार होगा. तमाम किसान भी आंदोलन को शांतिपूर्ण रखने की बात कहते दिखे.
-
Jan 26, 2021 10:43 IST
दिल्ली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए जो रूट मैप गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को दिया गया था, उस रूट को तोड़ते हुए किसान अब आगे दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं.
-
Jan 26, 2021 10:33 IST
गाज़ीपुर बॉर्डर से आगे बढ़ते किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई दूसरे लेयर की ब्रेकेडिंग भी तोड़ी दी है. दिल्ली में लगातार किसानों का काफिला आगे बढ़ रहा है.
-
Jan 26, 2021 10:00 IST
सिंघु बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच गई है. रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चौक-खरखौदा टोल प्लाज़ा की ओर जाएगी.
Tractor rally from Singhu border reaches #Delhi's Sanjay Gandhi Transport Nagar
The rally will proceed towards DTU-Shahbad-SB Dairy-Darwala- Bawana T-point- Kanjawala Chowk-Kharkhoda toll plaza pic.twitter.com/zt73byudV4
— ANI (@ANI) January 26, 2021
-
Jan 26, 2021 09:48 IST
टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली में दाखिल हो गई है.
Farmers #RepublicDay tractor rally from Tikri border enters #Delhi pic.twitter.com/FwYmdhK030
— ANI (@ANI) January 26, 2021