किसान 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से खाद और बीज नहीं खरीद पाएंगे। वित्त मंत्रालय ने कृषि मंत्रालय के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें कृषि मंत्रालय ने कहा था कि किसानों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से भी बीज खरीदने की छूट मिलनी चाहिए।
मंगलवार को आर्थिक मामलों के विभाग की हुई बैठक में कृषि मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से यह अपील की थी।इसी सिलसिले में 15 नवंबर को एक अधिकारी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को चिट्ठी लिखी थी।
चिट्ठी में एयरलाइंस, रेलवे, पेट्रोल पंप और अस्पतालों की तरह ही किसानों को सरकारी बीज एजेंसियों से खाद और बीज की खरीद में पुराने नोटों को इस्तेमाल करने की इजाजत देने की मांग की थी।
अधिकारी के मुताबिक अगर ऐसा नहीं किया गया तो फसलों का राष्ट्रीय उत्पादन भी कम होगा और नेशनल सीड कॉर्पोरेशन जो उच्च किस्म के बीज किसानों को मुहैया कराते हैं वो बीज भी बर्बाद हो जाएंगे। हालांकि सरकार ने किसानों को बीज और खाद खरीदने के लिए एक हफ्ते में 25 हजार रुपये तक बैंक से निकालने की इजाजत दे दी है।
Source : News Nation Bureau