अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया. उन्हें मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. मोहन गुप्ता एक रक्षा एजेंट हैं, जिन्हें धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. ईडी अधिकारियों ने कहा कि राजीव सक्सेना के खुलासे के आधार पर इस मामले में गुप्ता की भूमिका सामने आई है.
3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में इससे पहले बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल, दीपक सक्सेना, वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार किया जा चुका है और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) व ईडी उन सबसे लगातार पूछताछ कर रही है.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सुरक्षा एजेंसियों ने 30 जनवरी को राजीव सक्सेना को दुबई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके उसी रात उनको भारत प्रत्यर्पित किया था. इससे पहले 5 दिसंबर को ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाया गया था.
Source : News Nation Bureau