Advertisment

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: बिचौलिए मिशेल ने पूछताछ में इटालियन महिला का लिया नाम, 8 POINTS में जानें ईडी ने कोर्ट में क्या कहा

ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बताया कि बिचौलिए क्रिश्चिन मिशेल ने पूछताछ में गांधी परिवार का नाम लिया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: बिचौलिए मिशेल ने पूछताछ में इटालियन महिला का लिया नाम, 8 POINTS में जानें ईडी ने कोर्ट में क्या कहा

बिचौलिए क्रिश्चिन मिशेल (फोटो-IANS)

Advertisment

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है. ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बताया कि बिचौलिए क्रिश्चिन मिशेल ने पूछताछ में गांधी परिवार का नाम लिया. हालांकि, ईडी का कहना है कि मिशेल ने गांधी का नाम किस संदर्भ में लिया इसके बारे में अभी बता नहीं सकते है.. इसके साथ ही ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में कहा कि क्रिश्चियन मिशेल ने पुष्टि की है कि कैसे एचएएल को डील से हटा दिया गया था और उसके बाद टाटा को सौदा दिया गया था.

जानें ईडी ने कोर्ट में क्या कहा-

* क्रिशियन मीशैल ने बताया कि कैसे डील से HAL को निकालकर टाटा को डील दिलाई गई.

* ईडी ने दावा किया कि बिचौलिए मिशेल ने पूछताछ के दौरान इटली की महिला के बेटे का जिक्र किया.

* ईडी ने कथित बिचौलिए की सात दिन की हिरासत की मांग की

* ईडी ने कोर्ट में बताया कि क्रिश्चियन मिशेल ने लोगों से बात करते हुए 'आर' शब्द से जिस 'बड़े आदमी' को संबोधित किया, आखिर वो है कौन.

* ईडी ने कहा कि बिचौलिए मिशेल से कड़ी पूछताछ करनी होगी कि आखिर ये 'बड़ा आदमी' या 'आर' कौन है?

* ईडी ने दावा किया कि मिशेल ने सन ऑफ इटालियन लेडी के साथ जिक्र करते हुए कहा- वो अगला पीएम बनने वाला है

* ईडी के वकील ने कोर्ट से बोला की केवल 15-15 मिनट मुलाकात का समय सुबह शाम दिया जाए मिशेल के वकील को मिशेल से मिलने का वो भी डिस्टेंस मेंटेन में।कोर्ट मांग मान ली

* मिशेल ने वकील को कागज़ दिया गया था. जिसे बाद में देखने में पता चला कि उसपर मिसेज गांधी से रिलेटेड पूछे गए सवाल लिखे थे

Source : News Nation Bureau

ed Patiala House Court Christian Michel Agusta Westland Scam
Advertisment
Advertisment