अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर स्कैम में गिरफ्तार किए गए पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के मामले में आज कोर्ट सुनवाई करेगा।
3,757 करोड़ रुपए के वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर स्कैम मामले में सीबीआई सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने कैश में घूस लिए थे और उन रुपयों से करोड़ों रुपए की कम से कम चार प्रॉपर्टी खरीदी थी।
सीबीआई सूत्रों ने यह भी कहा कि उनके पास एसपी त्यागी के खिलाफ ठोस सबूत हैं जिनको कोर्ट में पेश किया गया है। उन पर आरोप है कि एसपी त्यागी ने गुड़गांव में संपत्ति खरीदी और इन निवेशों को अपने इनकम टैक्स रिटर्न में शो नहीं किया।
इन संपत्तियों की खरीद के बारे में त्यागी ने रक्षा मुख्यालय या भारतीय वायुसेना को नहीं बताया। सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि सबूतों के आधार पर एजेंसी ने हाईकोर्ट में त्यागी को मिली जमानत को चुनौती दी है
Source : News Nation Bureau