नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया. चंद्रा मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के साथ आयोग में शामिल हो गए. चंद्रा का जन्म 15 मई 1957 को हुआ. चंद्रा भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1980 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात व महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में सेवाएं दी हैं.
भारत निर्वाचन आयोग में शामिल होने से पहले चंद्रा ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष का पद संभाला था. चंद्रा ऐसे दूसरे आईआरएस व गैर आईएएस अधिकारी हैं, जो टी.एस.कृष्णमूर्ति के बाद चुनाव आयुक्त बने हैं.
चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त बनाए गए सुशील चंद्रा 1980 बैच के राजस्व सेवा के अधिकारी रहे हैं और वर्तमान में वो केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) हैं. गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत के रिटायरमेंट के बाद चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को देश का मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था. उनकी नियुक्ति के बाद भी चुनाव आयोग में एक आयुक्त का पद खाली था.
Source : IANS