Advertisment

अहमदाबाद को मिला हाईटेक हेरिटेज बस अड्डा, 9 करोड़ के खर्च से बनाया टर्मिनल

अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में 9 करोड़ के खर्च से बनाए गए लाल दरवाजा टर्मिनल का आज लोकार्पण किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
heritage bus stand

heritage bus stand( Photo Credit : social media )

Advertisment

गुजरात के कई शहरों में राज्य परिवहन की बसों के लिए हाईटेक बस डिपो बनाने के बाद अब गुजरात में सिटी बस के लिए अहमदाबाद में पहला हाईटेक हेरिटेज बस अड्डा मिलने जा रहा है. अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में 9 करोड़ के खर्च से बनाए गए लाल दरवाजा टर्मिनल का आज लोकार्पण किया गया है. 11584 स्क्वायर मीटर में यह पूरा टर्मिनल फैला हुआ है, जहां पर रोजाना 225000 यात्रियों का आना जाना रहता है.

यहां से रोज 450 सिटी बस प्रस्थान होगी और आएगी जो शहर के 49 रूटों पर चलेंगे टर्मिनस पर 7 प्लेटफार्म बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो.

इसके अलावा टर्मिनल पर यात्रियों के पीने के लिए पानी की सुविधा एक शिकायत कक्ष और कंट्रोल रूम वीआईपी वेटिंग रूम और व्यवस्था की दृष्टि से अन्य भी चीजें उपलब्ध कराई गई. सबसे खास बात यह है के इस बस अड्डे को एक हेरिटेज लुक दिया गया है और राजस्थान के भरतपुर से लाए हुए पत्थरों से इस बस अड्डे को इस कदर बनाया गया है कि बस अड्डे के भीतर का तापमान बाहर के तापमान से 5 डिग्री तापमान कम रहेगा. पूरा बस अड्डा सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा ताकि बस अड्डे पर होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके.

हेरिटेज लुक प्रदान किया गया

अहमदाबाद शहर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा मिल चुका है. एएमटीएस बस  टर्मिनल को हेरिटेज लुक प्रदान किया गया है. हेरिटेज लुक में इस बस टर्मिनल में एएमटीएस द्वारा लाल दरवाजे का जीर्णोद्धार किया गया है. इसमें खास राजस्थानी मार्बल का उपयोग किया गया है. इसमें 9 करोड़ की लागत से 11583 वर्ग मीटर में नया बस स्टैंड बनाया गया है. एएमटीएस सेवा को 1 अप्रैल, 1947 में आरंभ किया गया था. लालदरवाजा एएमटीएस टर्मिनल 1955-56 वर्ष में तैयार किया गया. 

Source : News Nation Bureau

अहमदाबाद hi-tech heritage bus stand हाईटेक हेरिटेज बस अड्डा
Advertisment
Advertisment