एआईएडीएमके ने शशिकला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मंगलवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में शशिकला के सभी फैसलों को भी रद्द कर दिया है।
पार्टी ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को ही पार्टी का चिरकालिक के लिए महासचिव नियुक्त कर दिया है।
सोमवार देर रात मद्रास उच्च न्यायालय ने एआईएडीएमके की कार्यकारिणी की बैठक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी थी। पार्टी की मंगलवार को होने वाली बैठक प्रस्ताव पारित किया गया।
ये फैसला पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में लिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ई पलानिसामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीर सेल्वम भी मौजूद थे। पार्टी नेता आरबी उदयकुमार ने कहा, 'अस्थायी जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट खत्म की जा रही है, शशिकला को निष्कासित कर दिया गया है। जयललिता पार्टी की चिरकालिक जनरल सेक्रेटरी बनेंगी।'
उदयकुमार ने कहा, 'एआईएडीएमके के दोनों धड़ों का जल्द ही विलय किया जाएगा। हम अपना चुनाव चिह्न वापस ले लेंगे।'
और पढ़ें: कांग्रेस ने आतंकवाद बंद किया मोदी ने उनके लिए दरवाजे खोले: राहुल गांधी
उन्होंने कहा, 'जो नियुक्तियां अम्मा (जयललिता) के दौरान हुई थी वो जारी रहेंगी।'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीटी दिनाकरण के फैसले पार्टी पर बाध्य नहीं होंगे।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की गलत नीति का नतीजा: बीजेपी
Source : News Nation Bureau