बैंकों के विलय के विरोध में AIBOC देशभर में करेगा हड़ताल, इस दिन रहेंगे बैंक बंद

आर. शेखरन ने कहा कि विलय आम लोगों के हितों के खिलाफ है. इससे आम जनता को काफी परेशानी होगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बैंकों के विलय के विरोध में AIBOC देशभर में करेगा हड़ताल, इस दिन रहेंगे बैंक बंद

आर. शेखरन (फाइल फोटो)

Advertisment

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन देश भर में दो दिवसीय बैंक हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल 26 और 27 सितंबर को किया जाएगा. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन के सचिव आर. शेखरन ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 4 अधिकारी देश भर के 4 लाख अधिकारी का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह हड़ताल देशव्यापी होगा. दो दिन तक बैंक का पूरा कामकाज ठप रहेगा.

यह भी पढ़ें - एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल को आईं चोटें,सभी यात्री सुरक्षित 

आर. शेखरन ने कहा कि हम अपनी मांग के लिए यह हड़ताल कर रहे हैं. हमारी मुख्य मांग बैंकों के विलय के विरोध में है. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों को विलय कर दिया गया है. यह विलय आम लोगों के हितों के खिलाफ है. इससे आम जनता को काफी परेशानी होगी. अपनी इस मांग को लेकर हमलोग दो दिवसीय हड़ताल करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की कूटनीति फिर पाकिस्तान को दे रही मात, जेनेवा से न्यूयॉर्क तक 'बेशर्म' इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैंकों के विलय का बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ओबीसी (OBS) और यूनाइटेड बैंक (UBI) को एक साथ विलय किया है. इसमें से पंजाब नेशनल बैंक मुख्य बैंक होगा. अब देश में 27 से कम होकर 12 सरकारी बैंक रह गए हैं. बैंक पीएनबी, केनरा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक होंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री ने और बैंकों के भी मर्जर की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस: कल्याण सिंह को समन, 27 सितंबर को CBI कोर्ट में पेश होने का निर्देश

निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया. इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा. इंडियन बैंक का विलय इलाहाबाद बैंक के साथ होगा. वे 8.08 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ सातवें सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक होंगे. केनरा बैंक और सिडिकेंट बैंक का एक साथ विलय किया जाएगा. अब सार्वजनिक क्षेत्र का चौथा बैंक बन जाएगा.

Bank strike public sector bank aiboc r sekran merge bank
Advertisment
Advertisment
Advertisment