जय श्रीराम और वंदे मातरम को लेकर एक बार फिर से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) आरएसएस (RSS) पर बरसे. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने के कारण लोगों को पीटा जा रहा है.'
ओवैसी ने आगे कहा, 'जय श्रीराम और वंदे मातरम नहीं बोलने की वजह से लोगों को पीटा जा रहा है. इसे लेकर मुस्लिमों और दलितों को टारगेट किया जा रहा है. इन घटनाओं के पीछे जो संगठन है उनका संबंध संघ परिवार (आरएसएस) से है.'
बता दें कि शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर करने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. अप्रैल 2017 में पहलू खान मॉब लिंचिंग के शिकार हो गए थे. मृतक पहलू खान पर पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर करने पर ओवैसी ने कहा, 'सत्ता में कांग्रेस बीजेपी जैसी बन जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए और उन लोगों, संस्थाओं का विरोध करना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं और उन्हें अपना राजनीतिक प्लेटफॉर्म विकसित करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए, 70 साल बहुत होते हैं अब कृपया बदल जाइए.'
HIGHLIGHTS
- एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आरएसएस पर बरसे
- जय श्री राम और वंदे मातरम नहीं कहने पर लोगों को पीटा जा रहा है
- ओवैसी ने कहा मुस्लिम और दलित को किया जा रहा है टारगेट