ओवैसी ने मोहन भागवत पर किया वार, कहा- हमें सेकेंड क्लास नागरिक बनाना चाहते हैं वो

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर जुबानी वार किया है.मोहन भागवत यह न बताएं कि हम कितने खुश हैं. उनकी विचारधारा मुसलमानों को सेकेंड क्लास की नागरिक बनाना चाहती है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
asaduddin owaisi

ओवैसी ने भागवत पर किया वार- हमें सेकेंड क्लास नागरिक बनाना चाहते हैं( Photo Credit : ANI)

Advertisment

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर जुबानी वार किया है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत यह न बताएं कि हम कितने खुश हैं. उनकी विचारधारा मुसलमानों को सेकेंड क्लास की नागरिक बनाना चाहती है.

दरअसल मोहन भागवत ने कहा था कि भारत का मुसलमान दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट है. भागवत के इस बयान को लेकर ओवैसी ने वार किया है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत यह न बताएं कि हम कितने खुश हैं, जबकि उनकी विचारधारा मुसलमानों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक बनानी चाहती है. 

इसे भी पढ़ें: गैर धर्म की किशोरी से दोस्ती करने पर दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या

ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि खुशी का पैमाना क्या है? यही कि भागवत नाम का एक आदमी हमेशा हमें बताता रहा कि हमें बहुसंख्यकों के प्रति कितना आभारी होना चाहिए? हमारी खुशी का पैमाना यह है कि क्या संविधान के तहत हमारी मर्यादा का सम्मान किया जाता है या नहीं, अब हमें ये नहीं बताइए कि हम कितने खुश हैं, जबकि आपकी विचारधारा चाहती है कि मुसलमानों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक बनाया जाए.

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि मैं आपको ऐसा कहते हुए सुनना नहीं चाहता हूं कि हमें अपने ही होमलैंड में रहने के लिए बहुसंख्यकों के प्रति कृतज्ञता जतानी चाहिए. हमें बहुसंख्यकों की सह्रदयता नहीं चाहिए, हम दुनिया के मुसलमानों के साथ खुश रहने की प्रतिस्पर्द्धा में नहीं हैं, हम सिर्फ अपना मौलिक अधिकार चाहते हैं.

और पढ़ें:हाथरस केस में नक्सल कनेक्शन आया सामने, पीड़ित परिवार में भाभी बनकर रच रही थी साजिश

बता दें कि एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में मोहन भागवत ने कहा था कि सबसे ज्यादा मुसलमान भारत में ही संतुष्ट मिलेंगे. क्या दुनिया में एक भी उदाहरण ऐसा है जहां किसी देश की जनता पर शासन करने वाला कोई विदेशी धर्म अब भी वजूद में हो. अपने ही सवाल का जवाब देते हुए मोहन भागवत ने कहा था कि कहीं नहीं, केवल भारत में ही ऐसा है.

Source : News Nation Bureau

asaduddin-owaisi AIMIM muslim RSS Chief Mohan Bhagwat
Advertisment
Advertisment
Advertisment