Advertisment

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर ओवैसी ने मोदी और योगी सरकार को घेरा

बाबरी मस्जिद विवाद के निपटारे के बाद लगा था कि देश अब धर्म और विवाद की राजनीति से ऊपर उठकर 21वीं सदी में विकास की राजनीति की ओर बढ़ेगा, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Owaisi

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर ओवैसी ने मोदी और योगी सरकार को घेरा( Photo Credit : ANI)

Advertisment

बाबरी मस्जिद विवाद के निपटारे के बाद लगा था कि देश अब धर्म और विवाद की राजनीति से ऊपर उठकर 21वीं सदी में विकास की राजनीति की ओर बढ़ेगा, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. बाबरी मस्जिद की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि अब ज्ञानवापी मस्जिद की चिंगारी भड़कती नजर आ रही है. पूजा के स्थान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के बाद ऐसा लगा था कि अब देश को इस तरह के विवादित मुद्दों से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.   वाराणसी की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश पर एएसआई की ओर से काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी  मस्जिद के सर्वे का काम शुरू हो गया है. इस पर AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी  मस्जिद के सर्वे का काम शुरू होने पर केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. ओवैसी ने कहा है कि भारत सरकार और यूपी सरकार को कोर्ट को बताना चाहिए था कि संसद ने जो पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 पारित किया है. इसमें साफ-साफ कहा गया है कि कोई भी धार्मिक स्थल जो 15 अगस्त 1947 से पहले से अस्तित्व में है, उसकी स्थिति से छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा.  इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार यह भी जानती है कि जब बाबरी मस्जिद सिविल टाइटल का फैसला आया था, तब भी 1991 के अधिनियम को संविधान के बुनियादी ढांचे से जोड़ा गया था. इसलिए सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है कि वह अदालत को बताए कि वे जो कर रहे हैं, वह गलत है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि, नफरत की राजनीति उनको जचता है, इसलिए वे चुप हैं. 

इसके साथ ही ओवैसी ने भाजपा और संघ परिवार पर भी निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि भाजपा को भी यह बताया चाहिए कि क्या वे पूजा के स्थान (विशेष प्रावधान) अधिनियम- 1991 को स्वीकार करते हैं या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल, यह भाजपा और संघ की चाल है, जो इस मामले को फिर से मुद्दा बनाना चाहते हैं. ओवैसी ने आरोप लगाया है कि वे 90 के दशक वाले नफरत के युग को फिर से जगाने की कोशिश कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है कि अदालत को बताए कि जो कर रहे हैं, वह गलत है
  • बाबरी मस्जिद सिविल टाइटल के फैसले में भी 1991 के अधिनियम को संविधान से जोड़ा था
  • भाजपा और संघ पर लगाया 90 के दशक वाले नफरत के युग को फिर से जगाने का आरोप

Source : News Nation Bureau

gyanvapi masjid gyanvapi masjid news gyanvapi masjid case Owaisi on gyanvapi masjid case
Advertisment
Advertisment
Advertisment