AIMIM चीफ औवैसी पर हुए हमले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले को लेकर संसद में स्पष्टीकरण दिया था. साथ ही कहा था कि मै ओवैसी से सिक्योरिटी लेने की अपील करता हूं. जिस पर AIMIM नेता ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मेरी जान की कीमत CAA के आन्दोलन में मारे गए लोगों 22 लोगों से ज्यादा नहीं है. मुझे अपने चारों ओर हथियार वाले लोग पसंद नहीं हैं, मैं एक स्वतंत्र पक्षी हूं. मै देश में स्वतंत्र रूप से रहना चाहता हूं. ओवैसी ने ट्वीट कर अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें : जल्द बंद होने वाले हैं Facebook और Instagram!, META ने लिया फैसला
ट्वीट के माध्यम से ओवैसी ने कहा, 'मैं पसंद नहीं करता कि लोग बंदूक लेकर मेरे साथ चलें. सिक्योरिटी दीजिए जिन्हें गोश्त के नाम पर मार दिया जाता है. मैं ए कैटेगरी का हूं. अगर कोई ये सोच रहा है कि गोली चलाने से असदुद्दीन ओवैसी की हिम्मत टूट जायेगी तो वो ओवैसी को नहीं जानता. वहीं यूपी के हसनपुरा में चुनावी रैली के दौरान ओवैसी ने कहा, ''ओवैसी की जान की कीमत पीलू से बढ़कर नहीं है, रगवर से बढ़कर नहीं है, अखलाक से बढ़कर नहीं है.
आपको बता दें कि 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक सात दिन पहले ओवैसी की कार पर हमला हुआ था. यह हमला उस वक्त हुआ जब ओवैसी गुरुवार शाम मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने के बाद हापुड़-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जा रहे थे. तभी हापुड़ के पिलखुआ एरिया में नेशनल हाइवे पर छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरने के दौरान दो युवकों ने उनके काफिले पर गोली बारी शुरू कर दी. हालाकि काफिले पर हुए हमले को लोग कई तरह से देख रहे हैं. कई लोगों का आरोप है कि यह हमला एक सोची-समझी राजनीति का हिस्सा है. क्योंकि गोलियां कार की बॅाड़ी पर ही क्यों चलाई गई.
HIGHLIGHTS
- आज संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी से Z+सिक्योरिटी लेने की अपील की थी
Source : News Nation Bureau