Advertisment

बिहार में प्रदर्शन से खुश AIMIM की अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की योजना

बिहार चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर 5 सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने कहा है कि पार्टी अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी अपने पांव पसारने को लेकर आशान्वित है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Asaduddin Owaisi

बिहार के बाद AIMIM की अब UP और बंगाल में चुनाव लड़ने की योजना( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पांच सीटें जीतने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने कहा है कि पार्टी अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी अपने पांव पसारने को लेकर आशान्वित है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पार्टी उत्तरी राज्य के सीमांचल क्षेत्र में न्याय की लड़ाई लड़ेगी. भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियों के वोट बांटने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी चला रहे हैं और पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है.

यह भी पढ़ें: LIVE: बिहार में NDA की जीत पर सुशील मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया 

असदुद्दीन ओवैसी से जब यह पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, 'आपका कहना है कि हमें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. आप (कांग्रेस) महाराष्ट्र में शिवसेना की गोद में जा बैठे. क्या किसी ने पूछा कि आप चुनाव क्यों लड़ते हैं…मैं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और देश में हर चुनाव लड़ूंगा. मुझे क्या चुनाव लड़ने के लिए किसी से मंजूरी लेने की जरूरत है.'

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या इन स्थानों पर पार्टी अकेले या अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने कहा, '2022 में AIMIM उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यह तो समय ही बताएगा कि हम किसके सहयोगी होंगे.' उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और अन्य पार्टियां AIMIM को भाजपा की ‘बी टीम’ बताती है और भाजपा विरोधी पार्टियों का वोट बांटने के लिए ओवैसी की आलोचना करती रही हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में फिर से 'नीतीशे सरकार बा', NDA ने 125 सीटें जीत बहुमत हासिल किया 

ओवैसी की पार्टी बिहार में 20 सीटों पर चुनाव लड़ी, इनमें से ज्यादातर पर 7 नवंबर को मतदान हुआ था. एआईएमआईएम 'ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट' का हिस्सा है. इस गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी शामिल है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में चार करोड़ से ज्यादा वोटिंग हुई थी और इनमें से 1.24 फीसद वोट एआईएमआईएम को मिले हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहा था और उसे सिर्फ 0.5 फीसदी मत ही हासिल हो पाया था.

Source : Bhasha

asaduddin-owaisi AIMIM Bihar Elections 2020
Advertisment
Advertisment