Asaduddin Owaisi News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में जय भीम के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया है. ओवैसी ने ये नारा 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के दौरान लगाया है. लोकसभा में ओवैसी ने अपने शपथ की समाप्ति 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन' शब्दों के साथ की. ऐसे में लोकसभा में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने पर सियासी घमासान मच सकता है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ओवैसी के नारे पर आपत्ति जताई है.
असदुद्दीन ओवैसी ने 5वीं बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मैं भारत के हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा. उनके बयान का वीडियो भी सामने आया है.
यहां देखें-- असदुद्दीन ओवैसी का शपथ भाषण
#WATCH | AIMIM president and MP Asaduddin Owaisi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha; concludes his oath with the words, "Jai Bhim, Jai Meem, Jai Telangana, Jai Palestine" pic.twitter.com/ewZawXlaOB
— ANI (@ANI) June 25, 2024
असदुद्दीन ओवैसी से जब मीडिया ने शपथ लेते समय उनके शब्दों पर सवाल किया तो उन्होने कहा कि, 'हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है. मैंने सिर्फ जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहा है. उन्होंने कहा कि उनका ये नारा लगाना संविधान के खिलाफ कैसे है, अगर कोई प्रावधान है तो दिखाओ.'
VIDEO | AIMIM chief and Hyderabad MP Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) said 'Jai Palestine' while taking oath as Member of Lok Sabha earlier today. Here's what he said about it.
"Other members are also saying different things... I said 'Jai Bheem, Jai Telangana, Jai Palestine'. How… pic.twitter.com/4YnLGEuxL2
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
ओवैसी के नारे पर BJP ने जताई आपत्ति
संसद में शपथ के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के शब्दों पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, 'फिलिस्तीन या किसी अन्य देश से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. क्या शपथ लेते समय किसी भी सदस्य के लिए दूसरे की प्रशंसा में नारा लगाना उचित है. अगर यह उचित है तो हमें नियमों की जांच करनी होगी.'
#WATCH | Delhi: On AIMIM MP Asaduddin Owaisi's words during his oath in the Parliament, Union Minister G Kishan Reddy says, "The slogan 'Jai Palestine' given by AIMIM MP Asaduddin Owaisi in Parliament today is absolutely wrong. This is against the rules of the House. He does not… pic.twitter.com/97JkGbBT9E
— ANI (@ANI) June 25, 2024
'ओवैसी ने असंवैधानिक काम किया'
वहीं, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण करने के बाद 'जय फिलिस्तीन' कहने को असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि, 'एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन औवेसी ने आज संसद में जो 'जय फिलिस्तीन' का नारा दिया है, वह बिल्कुल गलत है. यह सदन के नियमों के खिलाफ है. वह भारत में रहकर 'भारत माता की जय' नहीं कहते. लोगों को समझना चाहिए कि वह देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं.'
Source : News Nation Bureau