गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह चक्र मरणोपरांत दिया जा रहा है।
शांति के समय में सेना के जवानों को दिया जानेवाला यह सबसे बड़ा सम्मान है। निराला ने जम्मू कश्मीर में हुए एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को अकेले ढेर कर दिया था। यह एनकाउंटर पिछले साल नवंबर में हुआ था।
जम्मू कश्मीर के हाजिन इलाके में हुए इस एनकाउंटर में छह आतंकी ढेर हो गए थे। उन छह में से एक लश्कर-ए-तैयबा के चीफ जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी था।
हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक सूची जारी नहीं हुई है कि किस-किस को सम्मानित किया जा रहा है। निराला की उम्र उस समय मात्र 31 साल थी। वह बिहार के रहने वाले थे।
बता दें कि जवानों को सूचना मिली थी कि हाजिन इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं। इस सूचना के बाद जवानों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरु कर दिया।
तलाशी के दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसके बाद निराला ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान उन्हें भी गोली लगी और वह शहीद हो गए।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau