चीन सीमा पर वायुसेना हाई अलर्ट पर, वायुसेना प्रमुख ने किया लेह बेस का दौरा

भारत और चीन के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है. इस बीच बुधवार की देर रात को वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया. वायुसेना (Indian Air Force) इस वक्त लेह-लद्दाख इलाके में अलर्ट पर है, ऐसे में इस दौरे की काफी अहमियत है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  13

सीमा पर उड़ाने भरते फाइटर जेट।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और चीन के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है. इस बीच बुधवार की देर रात को वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया. वायुसेना इस वक्त लेह-लद्दाख इलाके में अलर्ट पर है, ऐसे में इस दौरे की काफी अहमियत है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया बुधवार की रात को श्रीनगर-लेह एयरबेस पर पहुंचे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे से मुलाकात के बाद यह दौरा हुआ.

यह भी पढ़ें- उमेश यादव ने बताया, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्‍तानी में फर्क, आप भी जानिए

चीन के साथ जारी विवाद में बॉर्डर के पास लेह और श्रीनगर एयरबेस काफी अहम है. ऐसे में वायुसेना प्रमुख ने तैयारियों का जायजा लिया. आपको बता दें कि वायुसेना ने मिराज-2000 की फ्लीट को भी लद्दाख क्षेत्र के पास मूव कर लिया है. इसी फ्लीट ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. इससे पहले सुखोई-30 को भी अलर्ट पर रखा गया है और ऊपर के एयरबेस पर तैनात किया गया है.

चीन के साथ विवाद के बीच अपाचे और चिनूक जैसे हेलकॉप्टर को लद्दाख में तैनात किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर जवानों तक तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. अपाचे को किसी भी मुश्किल परिस्थिति में काम में लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया

वायुसेना प्रवक्ता ने इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. फिर भी लेह के बेस पर वायुसेना की हलचल बढ़ी है. श्रीनगर, अम्बाला, ादमपुर, हलवाड़ा जैसे प्रमुख इलाकों में वायुसेना ने हलचल बढ़ाई है. आपको बता दें कि बरेली में जो एयरफोर्स बेस हैं वह तिब्बत रीजन के करीब है उसे भी अलर्ट पर रखा गया है.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force china India-China Border Dispute
Advertisment
Advertisment
Advertisment