Advertisment

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला, वायु सेना कर्मचारी नहीं रख सकते दाढ़ी, मुस्लिम कर्मचारी की बर्ख़ास्तगी को सही ठहराया

कर्नाटक के 34 वर्षीय मकतुमहुसैन को 'अनडिजायरेबल सोल्जर' बताते हुए सेना से हटा दिया गया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला, वायु सेना कर्मचारी नहीं रख सकते दाढ़ी, मुस्लिम कर्मचारी की बर्ख़ास्तगी को सही ठहराया
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि एयर फोर्स में काम करने वालों को दाढ़ी रखने की इजाज़त नहीं होगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एयर फोर्स के एक मुस्लिम कर्मचारी की बर्खास्तगी को सही ठहराया। इस शख्स ने धार्मिक आधार पर लम्बी दाढ़ी रखने की दलील दी थी।

सुप्रीम कोर्ट का ये मानना है कि अनुशासन और एकरूपता को बनाये रखने के लिये सैन्य बलों के नियम और कानून की अवहेलना नहीं की जा सकती।

2008 में इंडियन एयरफोर्स जॉइन करने के चार साल बाद अंसारी आफताब ने दाढ़ी रखने की अनुमति मांगी थी। उन्हें नियमों के मुताबिक इसकी इजाजत नहीं मिली, जिसके बाद अंसारी 40 दिन की छुट्टी पर चले गए और ड्यूटी पर दाढ़ी बढ़ाकर वापस लौटे। अंसारी को आईएएफ के नियम न मानने के लिए 2008 में नौकरी से हटा दिया गया।

वायुसेना में क्या है नियम

बताया जाता है कि उसी साल इस ओर दो याचिकाएं भी दायर की गईं। इनमें से एक वायुसेना के कॉरपोरल मोहम्मद जुबैर ने, जबकि दूसरी महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी मोहम्मद फासी ने दायर की थी। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय वायुसेना 1 जनवरी 2002 से पहले नामांकन के समय दाढ़ी रखने वाले मुसलमानों को चेहरे पर बाल रखने की अनुमति देता है। हालांकि इसकी लंबाई और रखरखाव के संबंध में कई सारे नियम भी हैं।

Supreme Court muslim india new Apex Court Airforce personnel Airforce personnel cannot sport beard
Advertisment
Advertisment